Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वैभव सूर्यवंशी ने रणजी में खेली टी20 जैसी पारी, 13 बॉल पर ठोक दिए चौके और छक्कों से 60 रन

वैभव सूर्यवंशी ने रणजी में खेली टी20 जैसी पारी, 13 बॉल पर ठोक दिए चौके और छक्कों से 60 रन

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से अपने बल्ले से कहर बरपाया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 04, 2025 06:26 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 06:26 pm IST
vaibhav suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : PTI वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi in Ranji Trophy: वैभव सूर्यवंशी अभी भले ही केवल 14 साल के हों, लेकिन वे जब भी मैदान पर उतरते हैं तो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। इतने युवा होते हुए भी, वैभव सूर्यवंशी के सामने जाने से गेंदबाज बचते हैं। वैभव के खेलने का अंदाज एक ही है, बॉल आए तो उसे बाउंड्री के बाहर भेजो। इस वक्त वैभव रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम बिहार के लिए खेल रहे हैं। वहां भी उनका आक्रामक अंदाज जारी रहा। हालांंकि वे अपना शतक पूरा करने से चूक गए। 

वैभव सूर्यवंशी ने 67 बॉल पर खेली 97 रनों की पारी

युवा स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम बिहार के लिए खेल रहे हैं। जब बिहार और मेघालय के बीच मुकाबला हुआ तो वैभव सूर्यवंशी ने 67 बॉल पर 97 रन ठोक दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के आए। वैभव का स्ट्राइक रेट 138.80 का रहा। जो टेस्ट में ही नहीं, बल्कि वनडे में भी कम होता है। वैभव ने बिल्कुल टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी की। इस तरह से देखें तो 9 चौके और 4 छक्के लगाकर वैभव ने 60 रन तो केवल 13 ही बॉल पर बना दिए। हालांकि आक्रामक स्ट्रोक खेलने के प्रयास में वे अपने शतक से केवल 7 रन से चूक गए। 

ये रहा बिहार बनाम मेघालय मैच का हाल

मुकाबले में मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 408 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसमें अजय दुहान का शतक शामिल रहा। जिन्होंने 217 बॉल पर 129 रनों की शानदार पारी खेली। स्वास्तिक छेत्री ने भी 205 बॉल पर 94 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में बिहार ने अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इससे पहले मणिपुर के खिलाफ वैभव की बल्लेबाजी नहीं आई थी। अरुणचल के खिलाफ वे केवल 14 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे। 

भारत ए की टीम में शामिल किए गए हैं वैभव सूर्यवंशी

​अब वैभव सूर्यवंशी जल्द ही भारत ए की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप के​ लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जो 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। जितेश शर्मा की कप्तानी में जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें वैभव सूर्यवंशी का भी नाम शामिल है। देखना होगा कि इस टूर्नामेंट के दौरान वैभव सूर्यवंशी कैसा खेल दिखाते हैं, इस पर जरूर नजर रहेगी। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अगला T20 मैच कब है, ये रहा मैच शुरू होने का सही वक्त

ICC Rankings: स्मृति मंधाना से छिनी नंबर एक की कुर्सी, ये खिलाड़ी नंबर वन, आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उठापटक

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement