Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान क्रिकेट की पोल अब उनके पूर्व कोच मिकी आर्थर ने खोली, कहा - वहां कोचों को लेकर चलाया जाता है एजेंडा

पाकिस्तान क्रिकेट की पोल अब उनके पूर्व कोच मिकी आर्थर ने खोली, कहा - वहां कोचों को लेकर चलाया जाता है एजेंडा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार अपने फैसलों को लेकर चर्चा में बना रहता है, जिसको लेकर अब उनकी टीम के पूर्व हेड कोच मिकी आर्थर ने भी बड़ा बयान दिया है। आर्थर ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान में कोचों को लेकर एक एजेंडा चलाया जाता है, जिससे उन्हें नीचे गिराने का काम किया जाए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 13, 2025 10:50 IST, Updated : Mar 13, 2025 10:56 IST
Micky Arthur
Image Source : GETTY मिकी आर्थर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के बाद एक तरफ जहां भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को लेकर चर्चा देखने को मिल रही है, तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट भी चर्चा में बना हुआ है। 29 साल के बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार मिला था, जिसके चलते उनके फैंस को भी उम्मीद थी कि पाकिस्तानी टीम से मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा, लेकिन ग्रुप स्टेज के पहले 2 मुकाबलों में उन्हें न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिससे वह सेमीफाइनल में भी अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद से जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं कई पूर्व खिलाड़ी पीसीबी को इस खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार मान रहे है। अब इसको लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पूर्व हेड कोच मिकी आर्थर ने भी उनकी पोल खोलने का काम किया है।

वहां पर कोचों को कमजोर करने पर चलाया जाता है एजेंडा

मिकी आर्थर जिन्होंने लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को निभाया है उन्होंने टॉकस्पोर्ट पर दिए अपने बयान में कहा कि जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन दोनों ही काफी अच्छे कोच हैं और उनका अचानक पाकिस्तान क्रिकेट को छोड़कर जाना काफी बड़ा नुकसान है। मैं दोनों के फैसले से पूरी तरह से सहमत हूं। पाकिस्तान क्रिकेट लगातार अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है। वो खुद ही अपना सबसे बड़ा दुश्मन है। पाकिस्तान के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके बावजूद वहां पर एक अराजकता का माहौल देखने को मिलता है। वहां एक मशीनरी काम करती है जो कोचों को लगातार कमजोर करने का प्रयास करती है। इसके बाद वहां की मीडिया में भी इसको लेकर एजेंडा चलाया जाता है। ये सब एक जंगल की तरह है।

गिलेस्पी और कर्स्टन दोनों ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही खत्म किया अपना अनुबंध

जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम का जहां हेड कोच बनाया गया था तो वहीं गैरी कर्स्टन को लिमिटेड ओवर्स टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी को सौंपा गया था। दोनों का ही कार्यकाल 2 साल का था लेकिन पहले कर्स्टन ने टीम के हेड कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया था तो वहीं उसके बाद गिलेस्पी ने भी जल्द ही ये फैसला ले लिया जिसमें दोनों ने करीब 6 से 8 महीने ही इस पद पर जिम्मेदारी को संभाला था।

ये भी पढ़ें

भारत की वनडे टीम में वापसी का इंतजार कर रहा धाकड़ खिलाड़ी, एक ही मैच के बाद कर दिया बाहर

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कितनी मिलती है रकम, ये रही खिलाड़ियों की सैलरी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement