Monday, July 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान

SL vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान

SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेशी टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के बल्ले से दूसरी पारी में भी शतक देखने को मिला, जिसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jun 21, 2025 16:23 IST, Updated : Jun 21, 2025 16:23 IST
Najmul Hossain Shanto
Image Source : AP नजमुल हुसैन शान्तो

बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो पहले कोई भी बांग्लादेशी कप्तान करने में कामयाब नहीं हो सका था। श्रीलंका के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची बांग्लादेश की टीम गॉल के मैदान पर पहला मुकाबला खेल रही है, जिसमें नजमुल हुसैन शांतों ने जहां पहली पारी में 148 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में भी शांतों के बल्ले से नाबाद 125 रनों की पारी देखने को मिली। इसी के साथ नजमुल हुसैन शांतों बांग्लादेश के पहले ऐसे टेस्ट कप्तान बन गए हैं जिनके बल्ले से एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक देखने को मिला।

शांतों ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार किया ये कारनामा

नजमुल हुसैन शांतों ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ये कारनामा नहीं किया है, बल्कि इससे पहले साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मीरपुर के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में भी शांतों ने दोनों पारियों में शतक लगाया था। मेहमान टीम के कप्तान के रूप में शांतों श्रीलंका में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले कैप्टन हैं। इसके अलावा नजमुल हुसैन शांतों 5वें ऐसे एशियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं जो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।

टेस्ट में 2 बार एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • अरविंद डि सिल्वा (श्रीलंका)
  • राहुल द्रविड़ (भारत)
  • सुनील गावस्कर (भारत)
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका)
  • नजमुल हुसैन शान्तो (बांग्लादेश)

बांग्लादेश ने दिया श्रीलंका को दिया 296 रनों का टारगेट

श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी पांचवें दिन के खेल में 285 रनों के स्कोर पर घोषित करने के साथ श्रीलंका की टीम को इस मुकाबले में 296 रनों का टारगेट दिया है, जिसके साथ ही मुकाबला ड्रॉ होने के अधिक चांस बढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें

सूर्यकुमार-सैमसन को छोड़ा पीछे, अभिषेक-राहुल की कर ली बराबरी; इस बल्लेबाज ने शतक जड़कर किया ऐसा

करुण नायर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, रचा नया कीर्तिमान; ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते प्लेयर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement