Monday, July 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार-सैमसन को छोड़ा पीछे, अभिषेक-राहुल की कर ली बराबरी; इस बल्लेबाज ने शतक जड़कर किया ऐसा

सूर्यकुमार-सैमसन को छोड़ा पीछे, अभिषेक-राहुल की कर ली बराबरी; इस बल्लेबाज ने शतक जड़कर किया ऐसा

मेजर क्रिकेट लीग 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से फॉफ डु प्लेसिस ने कमाल की बल्लेबाजी की है और दमदार शतक लगाया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 21, 2025 15:04 IST, Updated : Jun 21, 2025 15:04 IST
फॉफ डु प्लेसिस
Image Source : TWITTER फॉफ डु प्लेसिस

मेजर क्रिकेट लीग 2025 में फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स को सैन फ्रांसिस्को यूनीकॉर्न की टीम के खिलाफ 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 198 रन बनाए। इसके बाद फ्रांसिस्को की टीम ने मैथ्यू शॉर्ट और फिन एलन की दमदार बल्लेबाजी से टारगेट हासिल कर लिया।

फॉफ डु प्लेसिस ने खेली 100 रनों की पारी

टेक्सास सुपर किंग्स के लिए फॉफ डु प्लेसिस ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 51 गेंदों में कुल 100 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनके बेहतरीन शतक की बदौलत ही टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। डु प्लेसिस ने टी20 क्रिकेट में कुल 7वां शतक लगाया है।

इन प्लेयर्स की कर ली बराबरी

शतक लगाने के साथ फॉफ डु प्लेसिस ने टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा, केएल राहुल, बेंडन मैकुलम, क्विंटन डि कॉक और एलेक्स हेल्स की बराबरी कर ली है। इन प्लेयर्स ने भी टी20 क्रिकेट में 7-7 शतक लगाए हैं। दूसरी तरफ रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन और शुभमन गिल को पीछे कर दिया है। इन चारों भारतीय बल्लेबाजों के नाम टी20 क्रिकेट में 6-6 शतक दर्ज हैं।

टी20 क्रिकेट में बना चुके 11000 से ज्यादा रन

फॉफ डु प्लेसिस ने टी20 क्रिकेट के 417 मैचों में कुल 11571 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक औ 80 अर्धशतक शामिल हैं। वह दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते हैं और उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन टी20 प्लेयर में होती है। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें।

टेक्सास सुपर किंग्स को मिली हार

टेक्सास सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने 61 रन और फिल एलन ने 78 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की और टीम की जीत की नींव रख दी। इसके बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 37 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम ने 16.1 ओवर्स में ही टारगेट हासिल कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement