भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। नामीबिया की टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली है, जिसमें उसे भारत, नीदरलैंड्स, यूएसए और पाकिस्तान से ग्रुप स्टेज में मुकाबला खेलना होगा। नामीबिया की टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देगी। वहीं स्क्वाड का ऐलान होने के साथ कप्तानी की जिम्मेदारी 30 साल के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी गेरहार्ड इरासमस को सौंपी गई है।
अफ्रीका क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन कर बनाई थी जगह
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नामीबिया की टीम ने अफ्रीका क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य इवेंट के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। हरारे के मैदान पर खेले गए मैच में नामीबिया की टीम ने ग्रुप-ए में एक भी मुकाबला गवाए बिना टॉप पर खत्म किया था और इसके बाद सेमीफाइनल मैच में तंजानिया की टीम को मात दी थी। नामीबिया के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में रहेगी जिसमें उनका सामना डिफेंडिंग चैंपियन भारत के अलावा पाकिस्तान से होगा और इन दोनों के खिलाफ उनके लिए जीत हासिल करना आसान काम नहीं रहने वाला है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नामीबिया का स्क्वाड
गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिनक, लॉरेन स्टीनकैंप, मालन क्रूगर, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जैक ब्रैसेल, बेन शिकोंगो, जेसी बाल्ट, डायलन लीचर, डब्ल्यूपी मायबर्ग, मैक्स हेंगो।
रिजर्व खिलाड़ी - अलेक्जेंडर वोल्शेंक।
भारत से होगा 12 फरवरी को मुकाबला
नामीबिया की टीम का आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शेड्यूल को लेकर बात की जाए तो उन्हें अपना पहला मैच 10 फरवरी को नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर खेलना है। इसके बाद 12 फरवरी को मेजबान भारत के खिलाफ भी नामीबिया की टीम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। 15 दिसंबर को नामीबिया की टीम ग्रुप स्टेज में अपना तीसरा मैच यूएसए की टीम के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी, जबकि चौथा मैच पाकिस्तान की टीम से 18 फरवरी को कोलंबो के मैदान पर नामीबिया की टीम को खेलना है।
ये भी पढ़ें
गुजरात के ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका शतक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए है टीम इंडिया का हिस्सा
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, अब नजरें क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर