Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गुजरात के ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका शतक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए है टीम इंडिया का हिस्सा

गुजरात के ऑलराउंडर ने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका शतक, टी20 वर्ल्ड कप के लिए है टीम इंडिया का हिस्सा

Axar Patel Century: विजय हजारे ट्रॉफी में 3 जनवरी को एलिट ग्रुप डी में गुजरात का मुकाबला आंध्रा से हुआ। इस मैच में अक्षर पटेल ने गुजरात के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 03, 2026 01:32 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 01:32 pm IST
Axar Patel- India TV Hindi
Image Source : PTI अक्षर पटेल

Axar Patel Century: भारत में इन दिनों डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में 30 दिसंबर को एलिट ग्रुप डी में गुजरात की टीम का सामना आंध्रा से हुआ। यह मैच KSCA क्रिकेट ग्राउंड अलूर में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के लिए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। लिस्ट ए क्रिकेट में यह अक्षर का पहला शतक है। गुजरात की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। अक्षर के अलावा विशाल जायसवाल ने टीम के लिए 70 रन बनाए। 

अक्षर पटेल ने 98 गेंदों में लगाई सेंचुरी

बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर ने आंध्रा के खिलाफ मैच में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 बॉल पर यह शतक लगाया। अंत में वह 111 बॉल पर 130 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एम अंजनेयुलु ने आउट किया। 31 साल के अक्षर इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में 12 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 98 रन का था। अब वह लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने में कामयाब हो पाए हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में अक्षर पटेल का रिकॉर्ड

बता दें कि अक्षर पटेल विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में पहली बार गुजरात के लिए खेलने उतरे हैं। कुल मिलाकर उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 171 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें भारत के लिए 71 वनडे शामिल हैं। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 2850 से ज्यादा रन बना लिए हैं, उनका औसत लगभग 30 का है। उनका स्ट्राइक रेट 94 से ज्यादा है। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर ने 4.30 की इकॉनमी से लिस्ट ए क्रिकेट में कुल 203 विकेट लिए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा हैं अक्षर पटेल

अक्षर पटेल हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। बीमार होने की वजह से वह आखिरी के कुछ टी20 मैचों से बाहर हुए थे। उन्हें अब जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में वह अपने इस फॉर्म को अब टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रखना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या ने लिस्ट-ए में कमबैक करने के साथ जड़ा 68 गेंदों में शतक, करियर में पहली बार किया ये कारनामा

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, अब नजरें क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement