Axar Patel Century: भारत में इन दिनों डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में 30 दिसंबर को एलिट ग्रुप डी में गुजरात की टीम का सामना आंध्रा से हुआ। यह मैच KSCA क्रिकेट ग्राउंड अलूर में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के लिए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। लिस्ट ए क्रिकेट में यह अक्षर का पहला शतक है। गुजरात की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। अक्षर के अलावा विशाल जायसवाल ने टीम के लिए 70 रन बनाए।
अक्षर पटेल ने 98 गेंदों में लगाई सेंचुरी
बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर ने आंध्रा के खिलाफ मैच में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 बॉल पर यह शतक लगाया। अंत में वह 111 बॉल पर 130 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एम अंजनेयुलु ने आउट किया। 31 साल के अक्षर इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में 12 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 98 रन का था। अब वह लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने में कामयाब हो पाए हैं।
लिस्ट ए क्रिकेट में अक्षर पटेल का रिकॉर्ड
बता दें कि अक्षर पटेल विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में पहली बार गुजरात के लिए खेलने उतरे हैं। कुल मिलाकर उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 171 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें भारत के लिए 71 वनडे शामिल हैं। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 2850 से ज्यादा रन बना लिए हैं, उनका औसत लगभग 30 का है। उनका स्ट्राइक रेट 94 से ज्यादा है। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर ने 4.30 की इकॉनमी से लिस्ट ए क्रिकेट में कुल 203 विकेट लिए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा हैं अक्षर पटेल
अक्षर पटेल हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। बीमार होने की वजह से वह आखिरी के कुछ टी20 मैचों से बाहर हुए थे। उन्हें अब जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में वह अपने इस फॉर्म को अब टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रखना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने टी20 में किया बड़ा कारनामा, अब नजरें क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर