भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी लंबे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी के सीजन में खेलते हुए दिख रहे हैं, जिसमें एक नाम स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का भी शामिल है, जिनकी नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर स्क्वाड में वापसी पर टिकी हुई हैं। हार्दिक का पिछले एक साल में टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से उन्होंने एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में हार्दिक के लिए ये मैच काफी अहम था, जिसमें उन्होंने ना सिर्फ अपने बल्ले से शतकीय पारी खेली बल्कि टीम को भी मुश्किल परिस्थिति से निकालने का काम किया।
हार्दिक ने अपनी शतकीय पारी में लगाए कुल 11 छक्के
विदर्भ की टीम के खिलाफ बड़ौदा की टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ग्रुप-बी का मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेल रही है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलने के बाद उन्होंने 71 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। यहां से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे हार्दिक पांड्या ने एक छोर से ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला भी शुरू किया। हार्दिक को इस दौरान उनके भाई क्रुणाल का साथ मिला जिसके साथ उनकी छठे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी देखने को मिली। क्रुणाल पांड्या 23 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
हार्दिक पांड्या ने यहां से रनों की गति धीमी नहीं पड़ने दी और राज लिम्बनी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। हार्दिक ने इस मैच में सिर्फ 68 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया, वहीं वह 92 गेंदों में 133 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 144.57 का देखने को मिला।
लिस्ट-ए में हार्दिक का 119 मैचों में आया पहला शतक
लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या की गिनती मौजूदा समय में बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है, जिसमें वह टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों से मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका को कई बार अदा करते हुए दिखाई दिए हैं। हार्दिक का ये उनके लिस्ट-ए क्रिकेट का 119वां मुकाबला था, जिसमें वह अपना पहला शतक लगाने में कामयाब हो सके हैं। हार्दिक पांड्या का इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पारी के 39वें ओवर में कुल 34 रन बटोरे जिसमें उन्होंने 5 छक्के लगाने के साथ एक चौका लगाया। हार्दिक की शानदार पारी के दम पर बड़ौदा की टीम इस मैच में 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 293 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें
अर्शदीप सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी में खोला पंजा, पंजाब ने 38 गेंदों में मुकाबला किया खत्म
पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की BBL मैच में हुई जमकर धुनाई, जीते हुए मुकाबले में टीम को दिला दी हार