'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' भी अब ग्रैंड फिनाले तक पहुंच चुका है। आज इस शो का मोस्ट अवेटेड ग्रैंड फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट होगा, जिसके साथ अमिताभ बच्चन एक इमोशनल और यादगार एपिसोड के साथ इस सीजन को विदाई देंगे। इस सीजन के आखिरी एपिसोड से पहले, मेकर्स ने शो के दो प्रोमो जारी किए हैं जो दर्शकों को आने वाले एपिसोड की झलक दिखाते हैं। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहीं भावुक दिखाई दे रहे हैं तो कहीं गाना गाते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ शो में कॉमेडियन-अभिनेता किकू शारदा अपने कॉमिंक अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे।
अब यह दौर खत्न होता है- अमिताभ बच्चन
जारी किए गए प्रोमो में अमिताभ बच्चन को अपने कई हिट सॉन्ग्स गाते देखा जा सकता है। बिग बी अपनी फिल्म 'बागवान' का 'होरी खेले रघुवीना', 'सिलसिला' का 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली', 'लावारिस' का 'मेरे अंगने में' और 'तीसरी कमस' का 'चलत मुसाफिर' जैसे हिट गने गाते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि फिनाले एपिसोड में बिग बी 32 मिनट तक इन गानों पर प्रस्तुति देते दिखाई देंगे, वो भी बिना तैयारी के। प्रोमो शेयर करते हुए, निर्माताओं ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- “जब फिनाले एक यादगार पल बन जाता है। आज रात 9 बजे सोनी लिव पर कौन बनेगा करोड़पति के आखिरी एपिसोड में बिग बी के एक खास सरप्राइज एक्ट को देखें।”
केबीसी सीजन 17 की वीडियो स्टोरी
केबीसी के फिनाले एपिसोड में इस पूरे सीजन की एक वीडियो स्टोरी भी दिखाई जाएगी, जिसमें सीजन के यादगार और भावनात्मक पलों को दिखाया जाएगा। ये स्टोरी देखकर बिग बी भी इमोशनल हो जाएंगे और फिर इसके बाद अपने गानों से पूरे माहौल को बदलते दिखाई देंगे। यही नहीं, फिनाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ उनके नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आने वाले हैं, जो अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'इक्कीस' का प्रमोशन करते दिखाई देंगे।
केबीसी और बिग बी का नाता
केबीसी 17 के फिनाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक भावुक भाषण देते हुए दिखाई देने वाले हैं, जिसमें उनकी आंखें नम हो गईं। उन्हें सालों से इस शो और उन्हें मिल रहे दर्शकों के अटूट प्यार के लिए आभार व्यक्त करते भी देखा जाएगा। बिग बी की संगीतमय प्रस्तुति के साथ ही कॉमेडी स्टार किकू शारदा शो में हंसी का माहौल बनाते नजर आएंगे। ग्रैंड फिनाले एपिसोड के एक अन्य प्रोमो में, किकू शारदा को अपनी हाजिरजवाबी भरे चुटकुले सुनाते हुए देखा जा सकता है, जिससे बिग बी और दर्शक दोनों हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Border 2: सनी देओल ने इस वजह से बनाई थी 'बॉर्डर', पिता धर्मेंद्र की फिल्म 'हकीकत' से है खास कनेक्शन