न्यूजीलैंड की टीम को 30 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। कीवी टीम की टेस्ट स्क्वाड में पहली बार तेज गेंदबाज मैट फिशर को जगह मिली है। वहीं दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन इस सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने काउंटी में खेलने के लिए मिडलसेक्स के साथ अनुबंध किया है, इसके अलावा वह आगामी द हंड्रेड के सीजन में लंदन स्पिरिट की टीम से भी खेलेंगे। कीवी टीम को 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जहां 30 जुलाई को खेलना है तो वहीं दूसरा मैच 7 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें दोनों ही मैच बुलवायो के मैदान पर खेले जाएंगे।
विलियमसन के अलावा ये अहम प्लेयर भी नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा
जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में केन विलियमसन के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। इन दोनों ही प्लेयर्स को लेकर कीवी टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि केन और माइकल ने नए कॉन्ट्रैक्ट के दौरान इस दौरे के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट को साफतौर पर बता दिया था। हालांकि सभी टेस्ट मैच अहम होते हैं, लेकिन इस मौके पर चर्चा इस फैक्टर से प्रभावित हुई कि ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि विलियमसन और ब्रेसवेल के अलावा तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और बेन सियर्स भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे। जैमिसन ने निजी कारणों के लिए चलते खुद को इस सीरीज से बाहर रखा हुआ है। वहीं सियर्स एमएलसी के दौरान लगी एक साइड इंजरी से उबर रहे हैं, जिसमें उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी दो से चार सप्ताह का समय और लगेगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड
टॉम लेथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ रुर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग।
मैट फिशर का ऐसा रहा अब तक का करियर
कीवी टेस्ट टीम की स्क्वाड का पहली बार हिस्सा बने तेज गेंदबाज मैट फिशर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24.11 के औसत से 51 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। फिशर साल 2019 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा भी थे।
ये भी पढ़ें
लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने से बचाया, 367 रन बनाने वाले कप्तान ने क्यों की पारी घोषित? हुआ खुलासा
तीसरे टी-20 मैच से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर