Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नीलाक्षी डी सिल्वा की पारी पर बारिश ने फेरा पानी, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बल्ले से मचाई तबाही

नीलाक्षी डी सिल्वा की पारी पर बारिश ने फेरा पानी, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बल्ले से मचाई तबाही

श्रीलंका महिला टीम की बल्लेबाज नीलाक्षी डी सिल्वा ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की सबसे तेज हाफ सेंचुरी ठोकी है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 26 गेंदों पर ये कारनामा किया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 14, 2025 10:05 pm IST, Updated : Oct 14, 2025 10:07 pm IST
Nilakshi de Silva- India TV Hindi
Image Source : X/SURENDRA21286 नीलाक्षी डी सिल्वा

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 15वां मैच कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। बारिश की वजह से ये मुकाबला एक पारी के बाद रद्द करना पड़ा। ऐसे में अंत में दोनों टीमों को 1-1 अंक के साथ वापस आना पड़ा। इस मैच में श्रीलंका टीम की बल्लेबाज नीलाक्षी डी सिल्वा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। डी सिल्वा ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की सबसे तेज हाफ सेंचुरी ठोकी है। लेकिन उनकी इस पारी पर अंत में बारिश ने पानी फेर दिया।

नीलाक्षी डी सिल्वा ने खेली तूफानी पारी

नीलाक्षी डी सिल्वा ने इस मैच में सिर्फ 28 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 55 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने महज़ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि मौजूदा वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के एडिशन का सबसे तेज अर्धशतक है। इस दौरान उन्होंने खुद का रिकॉर्ड तोड़ा है और वो एक बार फिर श्रीलंका के लिए वुमेंस ODI में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले उन्होंने साल 2025 की शुरुआत में ही भारत के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 258 रन

बात करें अगर इस मुकाबले की तो श्रीलंका ने कोलंबो के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 258 रन बनाए। नीलाक्षी के अलावा इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने भी अर्धशतक लगाया। वह इस मैच में 72 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं विश्मी गुणरत्ने ने 42 और हसिनी परेरा ने 44 रनों की पारी खेली। वहीं जब बारी आई न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की तो वहां पारी शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई। बीच में बारिश रुकी और मैदान से कवर्स हटने भी शुरू हो गए थे। लग रहा था कि फिर से मैच शुरू होगा, लेकिन फिर अचानक से तेज बारिश तेज हो गई और अंत में इस मैच को रद्द कर दिया गया।

वनडे वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल का हाल

मैच रद्द होने की वजह से श्रीलंका और न्यूजीलैंड को एक-एक अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। यह इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार हुआ है जब श्रीलंका का मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ हो। न्यूजीलैंड की टीम के चार मैचों में एक जीत, दो हार और एक बेनतीजा से तीन अंक हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं, श्रीलंका के चार मैचों में दो हार और दो मुकाबला बेनतीजा रहने से दो अंक हैं और वह तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है। पॉइंट्स टेबल में 7 अंकों के साथ टॉप पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।

यह भी पढ़ें

ईशान किशन से लेकर मोहम्मद शमी तक, इन प्लेयर्स पर रहेंगी निगाहें, कहां देख पाएंगे Ranji Trophy की Live Streaming

क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लेंगे वनडे से संन्यास? राजीव शुक्ला ने कह दी बड़ी बात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement