Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कानपुर में 1 विकेट लेते ही दिग्गज ऑलराउंडर रचेगा अनोखा कीर्तिमान, एक तीर से होंगे 2 शिकार

कानपुर में 1 विकेट लेते ही दिग्गज ऑलराउंडर रचेगा अनोखा कीर्तिमान, एक तीर से होंगे 2 शिकार

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत अपने नाम कर चुका है और अब दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रवींद्र जडेजा के पास शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 24, 2024 12:01 IST, Updated : Sep 24, 2024 12:12 IST
R Ashwin and Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : GETTY आर अश्विन और रवींद्र जडेजा

चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने शानदार अंदाज में जीता। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से करारी शिकस्त दी। ये टेस्ट मैच भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। इस मैच पर कब्जा करने के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 179वीं जीत दर्ज की। इस तरह भारत की टेस्ट जीत की संख्या हार से ज्यादा हो गई। भारत की इस शानदार जीत में स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। आर अश्विन ने भारत की ओर से पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली। इसके बाद अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके और जडेजा ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 5 विकेट अपनी झोली में डाले। 

जडेजा ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और फिर दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए। अगर जडेजा एक और विकेट झटकने में कामयाब हो जाते तो टेस्ट क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते। हालांकि अब उनके पास दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।

जडेजा बनेंगे खास क्लब का हिस्सा

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच में जडेजा विकेट का खाता खोलते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाले चुनिंदा क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। अब तक सिर्फ 10 क्रिकेटरों ने 3000 रन और 300 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। इनमें सिर्फ 3 स्पिनर ही शामिल हैं। ऐसे में जडेजा के पास इस क्लब में चौथे स्पिनर के रुप में एंट्री मारने का शानदार मौका होगा। 

टेस्ट में 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले क्रिकेटर 

  • कपिल देव (भारत)- 5248 रन और 434 विकेट
  • इयान बॉथम (इंग्लैंड)- 5200 रन और 383 विकेट
  • डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)- 4531 रन और 362 विकेट
  • इमरान खान (पाकिस्तान)- 3807 रन और 362 विकेट
  • शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका)- 3781 रन और 421 विकेट
  • स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 3662 रन और 604 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 3422 रन और 522 विकेट
  • शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)- 3154 रन और 708 विकेट
  • रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड)- 3124 रन और 431 विकेट
  • चामिंडा वास (श्रीलंका)- 3089 रन और 355 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो 73 टेस्ट मैचों में उनके नाम 3122 रन दर्ज हैं। इसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में 23.98 के औसत से 299 विकेट झटके हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement