
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। पहले दिन के खेल में अब तक भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं लीड्स टेस्ट जब टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने मैदान पर आए तो उन्होंने अपना खाता बिल्कुल बेखौफ अंदाज में खोला। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर पंत ने आगे बढ़कर गेंद को सीधा मार दिया। उनके इस शॉट को देख थोड़ी देर के लिए स्टोक्स भी हैरान रह गए।
स्टोक्स हंसकर पंत से कुछ कहते हुए आए नजर
यशस्वी जायसवाल जब लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे तो उसके बाद बल्लेबाजी करने टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत मैदान पर उतरे। पंत ने अपनी पारी की पहली गेंद जो स्टोक्स ने फेंकी थी उसे ऑन साइड की तरफ खेलकर निकाल दिया। इसके बाद अगली गेंद पर पंत ने अपना स्वाभाविक आक्रामक अंदाज दिखाया जिसमें वह कदमों का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़े और स्टोक्स के सर के ऊपर से गेंद को हिट करने के साथ उसे चौके के लिए पहुंचा दिया। पंत के इस शॉट को देखकर थोड़ी देर के लिए स्टोक्स भी हैरान रह गए, जिसके बाद वह जहां हंसते हुए नजर आए तो उन्होंने पंत से कुछ मजाकिया अंदाज में बात भी की।
पहले 2 सेशन में टीम इंडिया ने दिखाया शानदार खेल
लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन के शुरुआती 2 सेशन के खेल में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला, जिसमें पहले सेशन में जहां भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाने में कामयाब रही थी तो वहीं दूसरे सेशन में कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड टीम को एक भी विकेट हासिल करने का मौका नहीं दिया। गिल और यशस्वी के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी देखने को मिली। यशस्वी जायसवाल पहले दिन के आखिरी सेशन की शुरुआत होने के साथ बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए जिसमें उन्होंने 159 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के आगे अंग्रेज गेंदबाजों का निकला दम, शतक के साथ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
SL vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान ने रचा इतिहास, तोड़ दिया 12 साल पुराना रिकॉर्ड