
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गॉल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो उस समय तक बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए थे, वहीं उसके पास कुल 187 रनों की बढ़त हो गई थी। बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने इस मुकाबले में अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर 12 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसमें अब शान्तो बांग्लादेश के लिए एक टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
नजमुल हुसैन शान्तो ने तोड़ा मुशफिकुर रहीम का रिकॉर्ड
गॉल टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो का दोनों पारियों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें पहली पारी में जहां शान्तो ने 148 रनों की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए वह अब तक 56 रन बना चुके हैं। शान्तो इसी के साथ इस मुकाबले में कुल 204 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। शान्तो ने अब मुशफिकुर रहीम का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने साल 2013 में श्रीलंका के ही खिलाफ गॉल के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम की कप्तानी करते हुए कुल 200 रन बनाए थे।
पहले मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ता हुआ
चौथे दिन के खेल के बाद गॉल में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के रिजल्ट की उम्मीद को लेकर देखा जाए तो ये ड्रॉ की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है। चौथे दिन के खेल में जहां मेजबान श्रीलंका टीम की पहली पारी 485 के स्कोर के स्कोर पर जाकर सिमटी जिसमें बांग्लादेश की टीम पहली पारी के स्कोर से वह सिर्फ 10 रन पीछे रह गए। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले की पहली पारी में बल्ले से पथुम निसांका ने 187 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में नईम हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता कप्तान अचानक टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को दी गई कमान