Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

रोहित-यशस्वी ने दोहराया 40 साल पुराना इतिहास, गावस्कर-शास्त्री से जुड़ा बड़ा कनेक्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 40 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया है।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Published on: July 13, 2023 11:09 IST
Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Yashasvi Jaiswal And Rohit Sharma

India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने अभी तक बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप दी। वह कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरे। इसी के साथ उन्होंने 40 साल पुराना एक कारनामा दोहरा दिया है। 

मैच में हुआ ये बड़ा करिश्मा 

मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। फिर टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुंबई की तरफ से खेलते हैं। 40 साल बाद ऐसा हुआ कि टीम इंडिया की तरफ से मुंबई की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने वाले बल्लेबाजों ने ओपनिंग की। इससे पहले साल 1983 में सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी। 

IPL में दिखाया था दम 

पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। वह अभी 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। उन्होंने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 625 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल है। 

इस खिलाड़ी ने भी किया डेब्यू 

वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के अलावा ईशान किशन ने भी टेस्ट टीम में डेब्यू किया है। वह पहले से ही टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में खेल चुके हैं। टीम इंडिया में उन्हें केएस भरत की जगह मौका मिला है। भरत ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेले थे और वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement