Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. इस राज्य के लिए एनटीए ने बदल दी CUET UG एग्जाम की तारीख, जानें कब होगी परीक्षा

इस राज्य के लिए एनटीए ने बदल दी CUET UG एग्जाम की तारीख, जानें कब होगी परीक्षा

एनटीए ने CUET UG एग्जाम की तारीख में बदलाव किए हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 14, 2024 21:37 IST, Updated : May 15, 2024 6:32 IST
इस राज्य के लिए एनटीए...- India TV Hindi
Image Source : FILE इस राज्य के लिए एनटीए ने बदल दी CUET UG एग्जाम की तारी

CUET UG की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। एनटीए ने आज दिल्ली के एग्जाम सेंटर्स के लिए CUET UG एग्जाम की तारीख बदल दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं। नोटिस के मुताबिक, एनटीए ने दिल्ली के सेंटर्स पर 15 मई को होने वाली CUET UG परीक्षा को 29 मई तक के लिए निर्धारित कर दिया है।

टली 15 मई के दिन होने वाली परीक्षा

सीयूईटी यूजी ने कहा कि दिल्ली में 15 मई को होने वाले कुछ टेस्ट पेपर के लिए परीक्षा तारीख में बदलाव किया जा रहा है। नोटिस में एनटीए ने बताया कि केमिस्ट्री-306, बायोलॉजी-304, इंग्लिश-101 और जनरल टेस्ट-501 की परीक्षा जो 15 मई को होने वाली थी, उसे पोस्टपोन किया जा रहा है, इस तारीख वाले टेस्ट पेपर की परीक्षा पूरे दिल्ली में अब 29 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं, अन्य सभी तारीखों पर दिल्ली में परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

नोएडा, एनसीआर सहित अन्य राज्य के लिए परीक्षा

नोटिस में यह भी कहा गया कि 15 मई को निर्धारित परीक्षा देश भर के अन्य शहरों (गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित) और विदेशों में पहले से सूचित कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित की जाएगी यानी दिल्ली के अलावा भारत और विदेश के सभी केंद्रों पर परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार 15 मई को होंगे।

मदद के लिए करें कॉल

एनटी ने CUET UG से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। उम्मीदवार मदद के लिए 011- 40759000011 या 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

(रिपोर्ट- अनामिका गौड़)

ये भी पढ़ें:

CBSE 10th, 12th Result 2024: मार्क्स वेरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन के लिए तारीखें घोषित, जानें पूरा शेड्यूल

NEET में कितना आ जाए कटऑफ तो मिल सकता है MBBS कोर्स

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement