Sunday, January 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कास्टिंग काउच का भद्दा चेहरा! राजेश रोशन पर सिंगर ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- 'मेरी स्कर्ट में हाथ डाला'

कास्टिंग काउच का भद्दा चेहरा! राजेश रोशन पर सिंगर ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- 'मेरी स्कर्ट में हाथ डाला'

ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन शनिवार को सुर्खियों में हैं। बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने उन पर कास्टिंग काउच के आरोप लगाए हैं। सिंगर लग्नजीता ने बताया कि मुंबई में एक मुलाकात के दौरान उन्होंने उनकी स्कर्ट में हाथ डाल दिया था।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Dec 14, 2024 16:37 IST, Updated : Dec 14, 2024 16:37 IST
Rajesh Roshan
Image Source : INSTAGRAM ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन और चाचा राजेश रोशन के साथ।

बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर और सिंगर राजेश रोशन ने अपने करियर में अब तक 138 से ज्यादा फिल्मो में म्यूजिक दिया है। 1000 से ज्यादा जिंगल्स और सैकड़ों गाने कंपोज करने वाले कंपोजर राजेश रोशन का एक और परिचय है। राजेश रोशन बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के चाचा भी हैं। राजेश रोशन इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में एक बंगाली सिंगर ने राजेश रोशन पर कास्टिंग काउच के गंभीर आरोप लगाए हैं। बंगाली लग्नजीता चक्रवर्ती ने कहा कि राजेश रोशन ने उनके साथ एक बार भद्दा व्यवहार किया था। जब वे एक जिंगल के सिलसिले में उनसे मिलने गईं तो उन्होंने उनके स्कर्ट में हाथ डाल दिया था। लग्नजीता चक्रवर्ती ने हाल ही में दिए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। अब लग्नजीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

राजेश रोशन पर लगाए गंभीर आरोप

बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने इस पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया, 'जब मैं मुंबई में रहती थी तो राजेश रोशन ने मुझे अपने सांताक्रूज के घर में बुलाया था। मैं भी यहां उनसे मिलने पहुंची। ये एक आलीशान घर था और बेहतरीन तरीके से सजा हुआ था। मैं वहां पहुंची और घर के अंदर बैठ गई। वह भी मेरे बगल में आकर बैठ गए। हमने मीटिंग के दौरान कई विज्ञापनों के जिंगल गाए और उन्होंने मुझसे अपना कुछ काम दिखाने का आग्रह किया। मेज पर एक आईपैड रखा हुआ था। जैसे ही मैंने आईपैड उठाकर अपना काम खोजना शुरू किया तो मुझे अहसास हुआ कि वे मेरी तरफ बढ़ रहे हैं। मैंने नोटिस कर लिया पर रिएक्ट नहीं किया। इसी दौरान उन्होंने धीरे से मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया। मैंने मौके पर उनसे कुछ नहीं कहा और उठकर घर से बाहर चली गई। मैं वहां हंगामा नहीं करना चाहती थी।' अब लग्नजीता चक्रवर्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बॉलीवुड के दिग्गज कंपोजर हैं राजेश रोशन

बता दें कि राजेश रोशन बॉलीवुड के एक दिग्गज कंपोजर और सिंगर हैं। राजेश रोशन ने संगीत की दुनिया में अपनी चमक बिखेरी और उनके भाई राकेश रोशन ने डायरेक्शन की दुनिया में नाम कमाया। राजेश ने अपने करियर की शुरुआत 1974 में आई फिल्म 'कुंआरा बाप' से की थी। इस फिल्म से शुरू हुई राजेश रोशन की ये जर्नी 138 फिल्मों में जारी रही। फिल्मों के साथ विज्ञापन ने सैकड़ों जिंगल्स भी राजेश रोशन ने कंपोज किए हैं। राजेश रोशन के भाई राकेश रोशन बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर हैं और कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। राजेश के भतीजे ऋतिक रोशन भी बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement