Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. CBSE 10th, 12th Result 2024: मार्क्स वेरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन के लिए तारीखें घोषित, जानें पूरा शेड्यूल

CBSE 10th, 12th Result 2024: मार्क्स वेरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन के लिए तारीखें घोषित, जानें पूरा शेड्यूल

CBSE board ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पुनर्मूल्यांकन, मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। जो इच्छुक छात्र-छात्राएं इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे सभी नीचे खबर में पूरे शेड्यूल को पढ़ सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 14, 2024 14:34 IST, Updated : May 14, 2024 15:00 IST
CBSE board ने पुनर्मूल्यांकन, मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए जारी किया शेड्यूल - India TV Hindi
Image Source : PTI CBSE board ने पुनर्मूल्यांकन, मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए जारी किया शेड्यूल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से बीते कल यानी 13 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पुनर्मूल्यांकन, मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। 

10वीं कक्षा के लिए शेड्यूल 

  • जारी किए कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं के जिन छात्र-छात्राओं को मार्क्स वेरिफिकेशन कराना है वे सभी 20 मई से लेकर 24 मई के बीच अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को  500 रुपये प्रति विषय का आवेदन शुल्क देना होगा।
  • जो छात्र मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करना चाहते हैं, वे सभी 4 जून से लेकर 5 जून के बीच अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले छात्रों को 500 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका का भुगतान करना होगा। 
  • वहीं पुनर्मूल्यांकन के लिए आवदेन प्रक्रिया 9 जून से शुरू होगी जो 10 जून 2024 तक चलेगी। छात्रों को 100 रुपये का प्रति प्रश्न आवेदन शुल्क देना होगा। 

12वीं कक्षा के लिए जारी किया गया शेड्यूल 

  • जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स 17 से लेकर 21 मई की रात 11.59 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को 500रुपये प्रति विषय का आवेदन शुल्क देना होगा।  
  • यदि कोई छात्र मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना चाहता है, तो उसे 700 रुपये प्रति विषय का भुगतान करना होगा, जिसके लिए स्टूडेंट्स 1 जून से लेकर 2 जून 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। 
  • वहीं, पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून से लेकर 7 जून तक चलेगी।  पुनर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये भुगतान करना होगा। 

जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 87.98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 93.60 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- क्या होती है VVPAT मशीन, कैसे करती है काम?

CUET UG 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करने से पहले NTA की पढ़ लें ये एडवाइजरी
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement