Sunday, April 28, 2024
Advertisement

RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने रोका राजस्थान का विजय रथ, कप्तान गिल ने खेली शानदार पारी

RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच को गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: April 11, 2024 17:27 IST
Shubman Gill- India TV Hindi
Image Source : IPL शुभमन गिल

RR vs GT: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को जीटी की टीम ने अपने नाम कर लिया उन्होंने यह मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस दौरान आरआर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं और मैच की आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस ने यह मैच अपने नाम किया। जीटी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इस सीजन यह राजस्थान रॉयल्स की पहली हार है।

RR बनाम GT लाइव स्कोर

Latest Cricket News

RR vs GT लाइव अपडेट

Auto Refresh
Refresh
  • 11:27 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    आवेश का कमाल

    आवेश खान ने इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। उन्होंने शाहरुख खान को आउट किया। शाहरुख ज्यादा देर रहते तो आरआर के लिए काम खराब हो सकता था। उन्होंने इस मुकाबले में 8 गेंदों पर 14 रन बनाए। जीटी का स्कोर 157/6

  • 11:02 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    मुश्किल में गुजरात टाइटंस

    गुजरात टाइटंस की टीम इस मुकाबले में काफी मुश्किल में स्थिति में नजर आ रही है। आरआर ने उन्होें 14वें ओवर में चौथा झटका दिया है। युजवेंद्र चहल ने विजय शंकर को आउट किया। शंकर ने इस मुकाबले में 10 गेंदों पर 16 रनों का पारी खेली। जीटी का स्कोर 111/4

  • 10:44 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    कुलदीप सेन का जादू

    कुलदीप सेन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने एक ही ओवर में दो बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। पहले उन्होंने वेड को आउट किया और उसके बाद कुलदीप ने अभिनव मनोहर को भी आउट कर दिया। अभिनव ने इस मुकाबले में बनाए सिर्फ एक रन। जीटी का स्कोर 79/3

  • 10:42 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    मैच शुरू होते ही GT को झटका

    बारिश के बाद मैच फिर से शुरू हो गया है। मैच शुरू होते ही जीटी की टीम को तगड़ा झटका लगा है। कुलदीप सेन ने मैथ्यू वेड को आउट कर दिया है। वेड ने इस मैच में बनाए 4 रन। जीटी का स्कोर 77/2

  • 10:38 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बारिश के कारण रुका मैच

    बारिश के कारण राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा मैच रुक गया है। दोनों टीमों के बीच दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल हो चुका है और इस वक्त DLS स्कोर में 84 रन है। वहीं जीटी का स्कोर 77 पर रन है। ऐसे में मैच अगर यहां से शुरू नहीं होता है तो आरआर की टीम यह मैच आगे होने के कारण जीत जाएगी।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    साई सुदर्शन हुए आउट

    साई सुदर्शन के रूप में गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा है। उन्हें कुलदीप सेन ने आउट किया। सुदर्शन ने इस मुकाबले में 29 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। जीटी का स्कोर 64/1

  • 10:08 PM (IST) Posted by Govind Singh

    6 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर

    6 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल 23 रन और साई सुदर्शन 21 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 9:21 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    शानदार पारी खेल पराग हुए आउट

    रियान पराग के रूप में आरआर की टीम को तीसरा झटका लगा है। रियान पराग इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने इस दौरान 48 गेंदों पर 76 रन बनाए। उन्हें मोहित शर्मा ने आउट किया।

  • 8:46 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रियान पराग ने लगाया अर्धशतक

    रियान पराग ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह क्रीज पर 55 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:33 PM (IST) Posted by Govind Singh

    11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर

    11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रियान पराग 29 रन और संजू सैमसन 20 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:13 PM (IST) Posted by Govind Singh

    जोस बटलर हुए आउट

    जोस बटलर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 गेंदों में 8 रन बना पाए हैं। 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। 

  • 8:02 PM (IST) Posted by Govind Singh

    यशस्वी जायसवाल लौटे पवेलियन

    गुजरात टाइटंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। वह 24 रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्हें उमेश यादव ने आउट किया है। 

  • 8:00 PM (IST) Posted by Govind Singh

    चार ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर

    राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। 

  • 7:37 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    GT के इंपैक्ट विकल्प

    शरथ बीआर, शाहरुख खान, दर्शन नालकांडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मानव सुथार

  • 7:36 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    RR के इंपैक्ट विकल्प

    रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, केशव महाराज, नवदीप सैनी

  • 7:33 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

    यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

  • 7:31 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

    शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा

  • 7:29 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    GT ने जीता टॉस

    गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच के लिए जीटी की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव हैं, वहीं राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 में भी बदलाव हैं।

  • 7:19 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    इतने बजे होगा टॉस

    बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है। जिसके कारण टॉस अब शाम 7:25 में होगा। बारिश रुक चुकी है और कवर्स भी हटा दिए गए हैं। टॉस के बाद शाम 7:40 बजे मैच शुरू किया जाएगा।

  • 7:03 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बारिश बनी बाधा

    बारिश के कारण राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टॉस देरी से होगा। आपको बता दें कि जयपुर में अभी बारिश हो रही है।

  • 6:49 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    राजस्थान रॉयल्स का स्क्वाड

    यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन , कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, केशव महाराज, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़

  • 6:49 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    गुजरात टाइटंस का स्क्वाड

    शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement