Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बेबी एबी ने की छक्कों की बारिश, 15.5 ओवर में साउथ अफ्रीका ने खत्म कर दिया मैच

बेबी एबी ने की छक्कों की बारिश, 15.5 ओवर में साउथ अफ्रीका ने खत्म कर दिया मैच

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 241.18 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाकर मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक आसान जीत दिलाई।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jul 14, 2025 09:48 pm IST, Updated : Jul 14, 2025 09:50 pm IST
Dewald Brevis- India TV Hindi
Image Source : GETTY डेवाल्ड ब्रेविस

जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच इन दिनों T20I ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बेबी एबी के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया। साउथ अफ्रीका ने 142 रन के टारगेट को मात्र 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।

डेवाल्ड ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेली तूफानी पारी

इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 142 रन का टारगेट रखा था। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम एक वक्त 38 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में दिख रही थी। लेकिन इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 5 छक्के और एक चौके की मदद से 17 गेंदों पर 41 रन की पारी खेलकर मैच को एकतरफा बना दिया। उनका स्ट्राइक रेट 241.18 का था। ब्रेविस टी-20 फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं और वह बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इस मैच में दूसरे छोर से रुबिन हरमन ने उनका बखूबी साथ दिया। उन्होंने 37 गेंदों में 45 रन बनाए। इन दोनों की बेहतरीन बैटिंग के बदौलत साउथ अफ्रीका ने इस मैच को बेहद आसानी से जीत लिया।

सिकंदर रजा की तूफानी पारी गई बेकार

जिम्बाब्वे के लिए इस मैच में उनके कप्तान सिकंदर रजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह 38 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 28 गेंदों पर 30 और रेयान बर्ल ने 20 गेंदों में 29 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो वहां जॉर्ज लिंडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं लुंगी एंगीडी और नांद्रे बर्गर को भी एक-एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें:

बुमराह ने दूसरी पारी में खेली पंत, जायसवाल, गिल से भी ज्यादा गेंदें, सीनियर बल्लेबाजों ने कटाई नाक

WTC Points Table: टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, अंग्रेजों ने मारी छलांग

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement