Jasprit Bumrah Batting: जसप्रीत बुमराह अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनकी यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और रवींद्र जडेजा का अच्छा साथ निभाया। काफी देर तक वह अंग्रेज गेंदबाजों के सामने टिके रहे और उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
जडेजा के साथ की 35 रनों की साझेदारी
जसप्रीत बुमराह जब बल्लेबाजी करने के लिए आए, तब भारतीय टीम ने 112 रनों पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे। तब सभी को उम्मीद थी कि वह जल्दी आउट हो जाएंगे। लेकिन वह कुछ और ही सोचकर मैदान पर आए थे। उन्होंने बेन स्टोक्स, जोफ्रा ऑर्चर, ब्रायडन कार्से और क्रिस वोक्स जैसे बेहतरीन गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया। इन गेंदबाजों के आगे भारतीय सीनियर बल्लेबाज टिक नहीं पाए थे। वहां बुमराह क्रीज पर टिक रहे और रवींद्र जडेजा के साथ 9वें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की।
स्टोक्स की गेंद पर हुए आउट
लेकिन आखिरी में जसप्रीत बुमराह अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स के ओवर में अपना धैर्य खो बैठे और उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की सोची, लेकिन इस गेंद पर वह आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने दूसरी पारी में कुल 54 गेंदें खेली और पांच रन बनाए।
तीन सीनियर बल्लेबाजों से खेली ज्यादा गेंदें
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी जायसवाल (7 गेंद), शुभमन गिल (9 गेंद) और ऋषभ पंत (12 गेंद) से ज्यादा गेंदें खेली। इन तीनों बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर दूसरी पारी में कुल 28 गेंदें खेली। ये सीनियर बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने फ्लॉप रहे। जायसवाल तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। गिल ने 6 रन बनाए। वहीं पंत के बल्ले से 9 रन निकले।
तीसरे टेस्ट में हासिल किए कुल 7 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। इसके बाद दूसरे टेस्ट से उन्हें रेस्ट दिया गया था। फिर तीसरे टेस्ट में आकर उन्होंने गेंदबाजी से अपना जलवा दिखाया। उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 5 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने कुल दो विकेट झटके।
यह भी पढ़ें:
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में फिर भिड़े प्लेयर्स, इंग्लैंड के कप्तान को कराना पड़ा मामला शांत, VIDEO हुआ वायरल
क्या बवाल खिलाड़ी है ये, पहले गेंदबाजी में किया कमाल, फिर फील्डिंग में पकड़ा लाजवाब कैच