ILT20 2025-26 Live: जारी सीजन का आठवां मैच डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गल्फ जायंट्स की टीम, जिसकी कप्तानी मोईन अली कर रहे हैं। वो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी। पहले बल्लेबाजी करते गल्फ की टीम स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
गल्फ जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेम्स विंस, मोइन अली (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गेरहार्ड इरास्मस, मार्क अडायर, लियाम डॉसन, हैदर रज्जाक, नुवान तुषारा, मुहम्मद जुहैब
डेजर्ट वाइपर्स (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), डैन लॉरेंस, शिमरन हेटमायर, हसन नवाज, वृत्या अरविंद, खुजैमा तनवीर, नसीम शाह, डेविड पायने, नूर अहमद