सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एलिट ग्रुप डी में 8 दिसंबर को झारखंड और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में झारखंड की टीम को 36 रनों से जीत मिली। इस जीत के साथ ही उनकी टीम सुपर लीग स्टेज में पहुंचने में कामयाब रही। झारखंड की इस जीत में सबसे अहम भूमिका टीम के सलामी बल्लेबाज विराट सिंह ने निभाई। विराट ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 191 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके अलावा कुमार कुशाग्र ने भी इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की।
विराट सिंह ने 191 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
विराट सिंह ने झारखंड की टीम के लिए इस मैच में ओपनिंग की। विराट ने इस मैच में 36 गेंदों में 69 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने चार चौके और 5 छक्के लगाए। इस पारी में विराट का स्ट्राइक रेट 191.67 का रहा। उनके अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान कुमार कुशाग्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 37 गेंदों में चार चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। वहीं रॉबिन मिंज ने 27 गेंदों में 58 रन की पारी, इस दौरान उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए। इन्हीं पारियों के बदौलत झारखंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए।
राजस्थान के बल्लेबाजों ने किया निराश
राजस्थान की टीम 216 रन के जवाब में 19.2 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। करन लांबा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 37 गेंदों में 52 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के लगाए। टीम के लिए महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों में 25 रन बनाए। वहीं मुकुल चौधरी ने 11 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दीपक हुड्डा ने 21 गेंद में 28 रन का योगदान दिया। झारखंड के लिए सुशांत मिश्रा और अनुकूल रॉय ने 3-3 विकेट लिए। वहीं रजनदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किए।
राजस्थान और झारखंड की टीम पहुंची अगली राउंड में
एलिट ग्रुप डी में राजस्थान और झारखंड की टीम अगले राउंड में पहुंचने में कामयाब रही। झारखंड ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं हारी, उन्होंने इस दौरान 7 मैच खेले और सभी मैचों में उन्हें जीत मिली है। राजस्थान की टीम ने भी 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 मैच में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान को एकमात्र हार इसी मैच में मिली। अब अगले राउंड में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
CSK से रिलीज बल्लेबाज ने खेल दी धमाकेदार पारी, चौके और छक्कों की बरसात
अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका सीरीज में कर सकते हैं बड़े कारनामा, इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1