Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: कैसा होगा बाराबाती स्टेडियम की पिच का मिजाज, मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा

IND vs SA: कैसा होगा बाराबाती स्टेडियम की पिच का मिजाज, मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा

कटक में भारतीय टीम ने 3 मैच में से एक ही मैच में जीत हासिल की है। वहीं दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मैच जीता था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 08, 2025 06:58 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 07:07 pm IST
Barabati Stadium- India TV Hindi
Image Source : PTI बाराबाती स्टेडियम

कटक के बाराबाती स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। इन पांच मैचों के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच टी-20 मैच खेलने हैं। ऐसे में एम इंडिया इस सीरीज के जरिए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता करना चाहेगी। इस बीच कटक में खेले जाने वाले टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बाराबाती स्टेडियम के पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कटक की पिच को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले कहा कि यहां की पिच लाल लाल मिट्टी से बनी है। मैंने पहली बार यहां ऐसी पिच देखी है। मुझे अभी तक पिच के पास जाने का मौका नहीं मिला है। मुझे लगता है कि यह अच्छी होगी। काली मिट्टी बेहतर होती, लेकिन मुझे लगता है कि लाल मिट्टी की पिच अच्छा खेलेगी। यह विकेट तेज भी हो सकती है। देखते हैं यहां की पिच कैसा व्यवहार करती है। अगर पिच तेज होती है तो ये हमारे लिए अच्छा होगा।

कटक में भारत ने खेले हैं 3 T20I मैच

कटक में अभी तक हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिले हैं। इस मैदान पर अब तक कुल 3 T20I मैच खेले गए हैं। आखिरी मुकाबला इस मैदान पर जून 2022 में खेला गया था। कटक के मैदान पर भारतीय टीम ने 3 मैच में से एक ही मैच में जीत हासिल की है, वहीं दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भारत को यहां एकमात्र जीत श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। इस पिच पर स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। शाम को ओस पड़ने के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाती है ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां फायदा मिलता है।

टी-20 इंटरनेशनल में अब तक भारत का रहा है दबदबा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक T20Is में कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 18 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 12 मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 14 मैच जीते, जबकि पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 3 मैच जीते। बाद में बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 मैच जीते। अब इस सीरीज में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखने लायक बात होगी। इससे पहले खेले गए वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका सीरीज में कर सकते हैं बड़े कारनामा, इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1

IND vs SA: हार्दिक पांड्या की वापसी पर कप्तान ने दिया बड़ा बयान, टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर कही ये बात

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement