Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग के छठे सीजन का हुआ आगाज, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग के छठे सीजन का हुआ आगाज, लेफ्टिनेंट गवर्नर ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग का छठा एडिशन 7 दिसंबर से जम्मू के मशहूर एमए स्टेडियम में शुरू हो चुका है। इस टूर्नामेंट के पहले पांच सीजन काफी सफल रहे हैं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Hitesh Jha Published : Dec 08, 2025 11:20 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 11:20 pm IST
Kashmiri Pandit Premier League- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग के छठे सीजन का उद्घाटन किया। इस दौरान उपराज्यपाल ने अलग-अलग टीमों के प्लेयर्स से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने ट्रॉफी का भी अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने युवा प्लेयर्स से बड़े सपने देखने और जीवन में निश्चित लक्ष्य तय करने और कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन से उन्हें सच करने की बात कही।

उद्घाटन समारोह के दौरान मनोज सिन्हा ने क्या कहा?

जम्मू के एम.ए. स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के दौरान मनोज सिन्हा ने कहा कि खेल की शक्ति व्यक्तियों, समाज और राष्ट्र को बदल सकती है। हमें खुद पर विश्वास करना चाहिए, साझा मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए, चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए और राष्ट्रीय पहचान और एकता को बढ़ावा देने के लिए केंद्रित रहना चाहिए। अपने इस संबोधन में उपराज्यपाल ने सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों और कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

उपराज्यपाल ने की खेल को बढ़ावा देने की बात कही

उपराज्यपाल ने दोहराया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन कश्मीरी पंडित समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही मनोज सिन्हा ने खेल को बढ़ावा देने के लिए ललितदित्य स्पोर्ट्स एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के समर्पित प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने एलजी स्पेशल कैंप के सफलता के आधार पर, कश्मीरी पंडित समुदाय के युवाओं के लिए एक अच्छा रोडमैप विकसित करने और स्किल ट्रेनिंग और करियर की तैयारी को एकीकृत करने पर भी जोर दिया।

उद्घाटन समारोह में मौजूद थे बड़े लोग

उद्घाटन समारोह में श्री आशीष कचरू, उपाध्यक्ष, ललितदित्य स्पोर्ट्स एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन श्री विनय कौल, महासचिव; श्री अंकुर बगती, समन्वयक; श्री पी एन टिक्कू, श्री दीपक रैना, श्री रमन रैना और संगठन के अन्य सदस्य, प्रमुख नागरिक और खिलाड़ी उपस्थित थे। इसके साथ इस समारोह में जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के डीआईजी श्री शिव कुमार शर्मा, जम्मू के डिप्टी कमिश्नर डॉ. राकेश मिन्हास जैसे बड़े लोग भी मौजूद थे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement