Dinesh Karthil: भारतीय पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब UAE में होने वाले ILT20 के नए सीजन में खेलते नजर आएंगे। शारजाह वॉरियर्स ने उन्हें श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है। टीम ने लीग की पहली प्लेयर ऑक्शन (1 अक्टूबर) से पहले इस बड़े ऐलान के साथ कार्तिक का स्वागत किया। 40 साल के कार्तिक अब वॉरियर्स में अपने पुराने साथी और धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड के साथ दोबारा जुड़ेंगे। दोनों ने साथ मिलकर IPL 2025 में खिताब जीता था, हालांकि तब कार्तिक RCB के लिए बल्लेबाजी कोच और मेंटर की भूमिका निभा रहे थे।
कार्तिक ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा कि ILT20 में शारजाह वॉरियर्स से जुड़कर वह काफी उत्साहित हैं। यह टीम युवा है और कुछ बड़ा करने का जज्बा रखती है। शारजाह हमेशा से उन प्रतिष्ठित स्टेडियमों में से एक रहा है, जहां खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है। ऐसे में इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।
DK के पास T20 का अपार अनुभव
टीम के हेड कोच जेपी डुमिनी ने कार्तिक को स्क्वॉड में शामिल करने पर कहा कि दिनेश कार्तिक T20 क्रिकेट के सबसे अनुभवी और इनोवेटिव दिमागों में से एक हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी, डायनेमिक पर्सनैलिटी और अपार अनुभव निश्चित रूप से युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी होगा। वह उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह कार्तिक का IPL के बाहर चौथा फ्रेंचाइजी अनुभव होगा। वे इससे पहले अबू धाबी T10 (2024) में बांग्ला टाइगर्स, लेजेंड्स लीग में साउदर्न सुपरस्टार्स (2024) और SA20 (2025) में पार्ल रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जून 2024 में संन्यास लेने के बाद कार्तिक ने वैश्विक फ्रेंचाइजी सर्किट में कदम रखा।
अश्विन ऑक्शन में लेंगे हिस्सा
कार्तिक ने अपने करियर में अब तक 412 T20 मैचों में औसत 27.01 और स्ट्राइक रेट 136.66 के साथ 7537 रन बनाए हैं, औसत 27.01 और स्ट्राइक रेट 136.66 के साथ। IPL में उन्होंने 6 अलग-अलग टीमों के लिए खेला और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी भी की। DK अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं और IPL के 17 सीजन में उन्होंने सिर्फ दो मैच मिस किए। ILT20 2025 में अश्विन भी नजर आ सकते हैं, जिन्होंने इस बार सबसे ऊंचे बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में नाम दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें
भारत से मिली 3-0 की हार के बाद बौखलाया PCB, अब विदेशी लीग नहीं खेल पाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी!