महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और उन्होंने साउथ अफ्रीका के सामने 232 रन का टारगेट रखा। जवाब में साउथ अफ्रीका ने इस टारगेट को 40.5 ओवर में 6 विकेट रहते आसानी से हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड महिला टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि इस न्यूजीलैंड अब महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। यह महिला वर्ल्ड कप में उनके लिए 32वीं हार थी।
सोफी डिवाइन की पारी ने कीवी टीम को पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही। पारी की पहली ही गेंद पर टीम को बड़ा झटका लगा जब सूजी बेट्स गोल्डन डक पर आउट हो गईं। इसके बाद अमेलिया केर 42 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुई। वहीं जॉर्जिया प्लीमर ने 68 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। सोफी डिवाइन ने एक बार फिर टीम के लिए कप्तानी पारी खेलने में कामयाब रही, वह 98 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 85 रन बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा ब्रूके हैलिडे ने 37 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 45 रन बनाए। अंत में कीवी टीम पूरे 50 ओवर भी बैटिंग नहीं कर पाई और 47.5 ओवर में 231 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नॉनकुलुलेको म्लाबा इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
साउथ अफ्रीका के लिए तैजमिन ब्रिट्स ने खेली मैच विनिंग पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, कप्तान लौरा वॉल्वर्ट 10 गेंदों में 14 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, उस वक्त टीम का स्कोर सिर्फ 26 रन था। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए तैजमिन ब्रिट्स और और सुने लुस के बीच 159 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी हुई। इस दौरान तैजमिन ब्रिट्स ने 87 गेंदों में शानदार सेंचुरी लगाई और अंत में वह 101 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं लुस 114 गेंदों में 83 रन बनाकर नाबाद लौटी। इन दोनों की साझेदारी ने साउथ अफ्रीका के लिए इस रन चेज को और भी आसान बना दिया। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो वहां अमेलिया केर ने 10 ओवर में 62 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। ब्रिट्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
यह भी पढ़ें
तैजमिन ब्रिट्स ने तोड़ा स्मृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका धमाकेदार शतक
साउथ अफ्रीका की मारिजाने कैप ने रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम