Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, सीरीज से पहले ही बाहर हुआ घातक गेंदबाज; रिप्लेसमेंट का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, सीरीज से पहले ही बाहर हुआ घातक गेंदबाज; रिप्लेसमेंट का ऐलान

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी स्पेंसर जॉनसन इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ दौरे से बाहर हो गए हैं। वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलते समय चोटिल हो गए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: August 15, 2024 17:04 IST
Australia Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Australia Cricket Team

ऑस्ट्रेलियाई टीम को सितंबर में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दोनों देशों का दौरा करेगी। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन चोटिल होने की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। उनकी जगह सीन एबॉट लेंगे, जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं। 

चोट की वजह से बाहर हुए स्पेंसर जॉनसन

स्पेंसर जॉनसन को द हंड्रेड टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स की टीम के लिए खेलते हुए चोट लग गई। उन्हें साइड स्ट्रेन है। स्पेंसर पिछले मैचों में अच्छा भी नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने द हंड्रेड के पिछले 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट हासिल किए। हालांकि उन्होंने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ अपनी 20 गेंदों में 10 रन देकर 1 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

मिचेल स्टार्क को टी20 सीरीज से दिया गया रेस्ट

स्पेंसर जॉनसन ने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले साल डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 T20I मैचों में 6 विकेट लिए हैं। इसके अलावा एक वनडे मैच भी खेला है। जिसमें उनके नाम कोई विकेट दर्ज नहीं है। मिचेल स्टार्क को स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है। लेकिन वह वनडे मैचों में खेलेंगे। दूसरी तरफ पैट कमिंस दोनों देशों के दौरे से बाहर हैं। 

BBL में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

स्पेंनर जॉनसन की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने वाले सीन एबॉट ने अभी तक 15 T20I मैचों में हिस्सा लिया है। जिसमें 15 विकेट लिए हैं। एबॉट बीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम पर 165 विकेट दर्ज हैं। वह स्कॉटलैंड और इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें। उनकी नजर टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर भी लगी होंगी। 

स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया T20I टीम: 

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा। 

यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर ने इस अंदाज में दी आजादी के पर्व की बधाई, कही दिल को छू लेने वाली बात

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हुए 2 प्लेयर्स, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement