Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका में संजू सैमसन के धमाके से जीती टीम इंडिया, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

साउथ अफ्रीका में संजू सैमसन के धमाके से जीती टीम इंडिया, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने अपने अभियान का जीत से आगाज किया। भारत की जीत में संजू सैमसन के शतक का अहम योगदान रहा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 09, 2024 11:00 IST, Updated : Nov 09, 2024 11:00 IST
IND vs SA- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भारत बनाम साउथ अफ्रीका

Sports Top 10 News: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार आगाज किया है। पहले T20I मैच में संजू सैमसन ने धमाकेदार शतक जड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। इस तरह टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही पाकिस्तान ने दूसरा मैच जीतते हुए शानदार वापसी की। 3 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। अब विजेता का फैसला तीसरे वनडे से होगा। 

भारतीय टीम ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन के मैदान पर खेले गए चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 61 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 202 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद अफ्रीकी टीम 141 के स्कोर पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन के बल्ले से बेहतरीन 107 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली, इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 33 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करने जब उतरी तो उसकी शुरुआत ही खराब देखने को मिली जिसके बाद टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती चली गई और पूरे 20 ओवर्स भी खेलने में कामयाब नहीं हो सकी। अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर्स में 141 के स्कोर पर सिमट गई और उसे 61 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा। संजू सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का ये दूसरा शतक लगाया है। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कुल 20वां शतक लगा है। 

संजू सैमसन ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले T20I मैच में शानदार शतक जड़ा। संजू ने 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, लेकिन शतक जड़ने के बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रह सके और आउट हो गए। उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। संजू ने इससे पिछला T20I मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और उसमें भी उन्होंने शतक जड़ा था। इस तरह वह T20 इंटरनेशनल के लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। जब भी दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होता है, तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। अब फैंस को एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला देखने को मिलेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मेंस अंडर-19 एशिया कप 2024 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। अंडर-19 एशिया कप 2024 का आयोजन यूएई की धरती पर होगा और सभी मुकाबले शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप के टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और उसके बाद सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

ऑस्ट्रेलिया की घर में करारी हार 

अगले साल की शुरुआत में ही चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इसके लिए टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कुछ हो गया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम ने पाकिस्तान के सामने एक तरह से हाथ खड़े कर दिए, इससे करीब 34 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड टूटकर तार तार हो गया। पूरी टीम अपने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के सामने एडिलेड में 35 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और सभी विकेट खोकर टीम ने केवल 163 रन ही बनाए। पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

अल्जारी जोसेफ 2 मैच के लिए सस्पेंड 

तीसरे वनडे मैच वेस्टइंडीज की जीत के साथ-साथ एक अजीबोगरीब घटना की वजह से चर्चा में रहा। दरअसल, इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ फील्डिंग सेट करने को लेकर अपने शे होप से ही भिड़ गए। इसके बाद अल्जारी गुस्से में मैदान छोड़कर चले गए। हालांकि एक ओवर बाद वह मैदान में लौट आए लेकिन इससे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की क्रिकेट जगत में जमकर किरकिरी हो गई। अब इस मामलें में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे के दौरान मैदान पर हुई घटना के बाद तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान जारी कर ये जानकारी दी।

मोहम्मद नबी लेंगे रिटायरमेंट

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है। दरअसल, अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बता दें, ICC चैंपियंस ट्रॉफी का अगले साल पाकिस्तान में आयोजन होना है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने शुक्रवार, 8 नवंबर को क्रिकबज से मोहम्मद नबी के रिटायरमेंट की पुष्टि की। नसीब ने क्रिकबज से कहा कि हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है।

हारिस रऊफ का हल्ला बोल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में पाकिस्तान के लिए वैसे तो सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हारिस रऊफ ने 5 विकेट लेकर कमाल ही कर दिया। रऊफ ने जोश इंग्लिस, मार्नश लाबुशेन, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। तेज गेंदबाज ने 8 ओवर में 35 रन देकर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को पवेलियन की राह दिखाई। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत हारिस रऊफ ने इतिहास रच दिया। हारिस रऊफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में एडिलेड ओवल में 5 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैं। ओवरऑल ऐसा करने वाले वह दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। इससे पहले स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने साल 1996 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था।

रिजवान वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कमाल का कारनामा कर दिय। ये काम इससे पहले कोई भी पाकिस्तानी कप्तान वनडे क्रिकेट के इतिहास में नहीं कर पाया था। पाकिस्तान के लिए वनडे के एक मैच में छह कैच पकड़ने वाले मोहम्मद रिजवान दूसरे विकेट कीपर बन गए हैं। इससे पहले साल 2015 में सरफरान खान ने बतौर विकेट कीपर 6 कैच पकड़े थे। हालांकि वे उस मैच में कप्तान नहीं थे। उस मैच में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी मिस्बाह उल हक कर रहे थे। अब यही काम मोहम्मद ​रिजवान ने किया है। लेकिन वे कप्तान हैं। यानी अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में मोहम्मद रिजवान पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने वनडे की एक पारी में छह कैच लपके हैं। हालांकि उनके पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका था। वे सातवां कैच भी पकड़ सकते थे, लेकिन वे इसे ड्रॉप कर बैठे। इस तरह से वे बाल बाल चूक गए।

वेस्टइंडीज के स्क्वाड में चार प्लेयर्स की हुई वापसी

वेस्टइंडीज की टीम इस समय घर पर इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेल रही है, जिसमें तीन मैचों की वनडे सीरीज को वह 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं अब दोनों टीमों के बीच 9 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें चार स्टार प्लेयर्स की एक साथ विंडीज टीम में वापसी देखने को मिली है, जो श्रीलंका के दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। इस टीम में निकोलस पूरन और आंद्र रसेल के अलावा 2 और प्लेयर्स वापस स्क्वाड में शामिल हुए हैं।

संजू ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला अब मैदान पर जमकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा है। संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बेहतरीन 107 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया इस मैच को 61 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही। संजू ने अपनी इस पारी के दम पर अनगिनत नए रिकॉर्ड भी बनाने का काम किया, वहीं उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का भी एक रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया। संजू सैमसन ने ना सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 107 रनों की पारी खेली बल्कि टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे किए। 

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के तूफानी शतक से रातोंरात छपी नई रिकॉर्ड बुक, इतने कीर्तिमान बने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे

आज खेले जाएंगे एक साथ 2 हाई-वोल्टेज मुकाबले, नोट कीजिए दोनों मैचों का टाइम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement