Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 सीरीज के लिए एक साथ चार प्लेयर्स की हुई स्क्वाड में वापसी, ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी की जिम्मेदारी

टी20 सीरीज के लिए एक साथ चार प्लेयर्स की हुई स्क्वाड में वापसी, ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी की जिम्मेदारी

WI vs ENG: वेस्टइंडीज की टीम को 9 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल की स्क्वाड में वापसी हुई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 09, 2024 3:44 IST, Updated : Nov 09, 2024 3:44 IST
West Indies vs England- India TV Hindi
Image Source : GETTY वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचो के लिए किया टीम का ऐलान।

वेस्टइंडीज की टीम इस समय घर पर इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेल रही है, जिसमें तीन मैचों की वनडे सीरीज को वह 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं अब दोनों टीमों के बीच 9 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें चार स्टार प्लेयर्स की एक साथ विंडीज टीम में वापसी देखने को मिली है, जो श्रीलंका के दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। इस टीम में निकोलस पूरन और आंद्र रसेल के अलावा 2 और प्लेयर्स वापस स्क्वाड में शामिल हुए हैं।

शिमरन हेटमायर और अकील हुसैन की भी हुई वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों के लिए विंडीज टीम के स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें निकोलस पूरन के अलावा शिमरन हेटमायर, आंद्रे रसेल और अकील हुसैन की वापसी हुई है, जिसमें ये चारों श्रीलंका के दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज ने तेज गेंजबाज अल्जारी जोसेफ जिनको 2 मुकाबलों के लिए सस्पेंड किया गया है उनकी जगह पर पहले 2 टी20 मैचों के लिए मैथ्यू फोर्डे को टीम में शामिल किया है। वहीं इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोवमन पॉवेल संभालते हुए दिखाई दिखाई देंगे। वेस्टइंडीज स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें जहां 5 प्रमुख बल्लेबाजों को जगह मिली है तो वहीं ऑलराउंड के तौर पर रसेल सहित तीन और प्लेयर्स शामिल किए गए हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा शमर जोसेफ, टैरेंस हिंड्स और फोर्डे संभालेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज की टीम:

रोवमन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शिमरन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

ये भी पढ़ें

IND vs SA पहले टी20 मैच में हुआ बड़ा कारनामा, ये खिलाड़ी बना सिर्फ ऐसा करने वाला चौथा प्लेयर

संजू सैमसन ने तोड़ा एमएस धोनी का महारिकॉर्ड, निकल गए इस मामले में आगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement