Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद रिजवान ने रचा बड़ा कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए इससे पहले कभी नहीं हुआ ये कारनामा

मोहम्मद रिजवान ने रचा बड़ा कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए इससे पहले कभी नहीं हुआ ये कारनामा

मोहम्मद रिजवान ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में ऐसा कुछ किया, जो इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट के लिए वनडे में और कोई भी विकेट कीपर नहीं कर पाया था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 08, 2024 12:12 IST, Updated : Nov 08, 2024 15:22 IST
mohammad rizwan- India TV Hindi
Image Source : GETTY मोहम्मद रिजवान ने रचा बड़ा कीर्तिमान, पाकिस्तान के लिए इससे पहले कभी नहीं हुआ ये कारनामा

Mohammad Rizwan Record: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला ही मैच पाकिस्तानी टीम जीत सकती थी, लेकिन पैट कमिंस ने उसका ये सपना पूरा नहीं होने दिया। करीब करीब जीते हुए मैच को पाकिस्तान के जबड़े से कमिंस खींच लाए थे। अब आज दूसरा मैच जारी है। इस बीच दूसरे मुकाबले में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कमाल का कारनामा कर दिया है। ये काम इससे पहले कोई भी पाकिस्तानी कप्तान वनडे क्रिकेट के इतिहास में नहीं कर पाया था। 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने आज टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले ​बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। शायद उनके मन में पिछले मैच की यादें ताजा थीं, जब ऑस्ट्रेलिया ने रनों का पीछा करते हुए मैच अपने नाम कर लिया था। इस बार पाकिस्तानी टीम लक्ष्य का पीछा करेगी। इस बीच जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल ही नहीं पाया। खास बात ये रही कि पारी के दौरान विकेट के पीछे खड़े कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कुल 6 कैच लपके। 

रिजवान ने बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए बनाया रिकॉर्ड 

पाकिस्तान के लिए वनडे के एक मैच में छह कैच पकड़ने वाले मोहम्मद रिजवान दूसरे विकेट कीपर बन गए हैं। इससे पहले साल 2015 में सरफरान खान ने बतौर विकेट कीपर 6 कैच पकड़े थे। हालांकि वे उस मैच में कप्तान नहीं थे। उस मैच में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी मिस्बाह उल हक कर रहे थे। अब यही काम मोहम्मद ​रिजवान ने किया है। लेकिन वे कप्तान हैं। यानी अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में मोहम्मद रिजवान पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने वनडे की एक पारी में छह कैच लपके हैं। हालांकि उनके पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका था। वे सातवां कैच भी पकड़ सकते थे, लेकिन वे इसे ड्रॉप कर बैठे। इस तरह से वे बाल बाल चूक गए। 

बात अगर ऑस्ट्रेलियाई पारी की करें तो टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। एक भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। उन्होंने 48 बॉल खेलकर 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 19 रन का रहा, जो मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। पूरी टीम मिलकर पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और केवल 163 रन बनाकर आउट हो गई। अब पाकिस्तान के पास मौका है कि वे इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लेकर आएं। 

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा का कीर्तिमान होगा ध्वस्त, ऐसा करिश्मा करने वाले सूर्या बनेंगे दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

AUS vs PAK: दूसरे ODI में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें भारत में कैसे, कहां देख सकेंगे LIVE

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement