Thursday, February 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कौन तोड़ेगा रोहित शर्मा का ये बड़ा कीर्तिमान, टीम इंडिया के दो धुरंधर कर रहे हैं पीछा

कौन तोड़ेगा रोहित शर्मा का ये बड़ा कीर्तिमान, टीम इंडिया के दो धुरंधर कर रहे हैं पीछा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में कई नए कीर्तिमान बनेंगे। इस दौरान हो सकता है कि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो जाए, जो उन्होंने टी20 इंटरनेशलन क्रिकेट में बनाया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 22, 2025 12:55 IST, Updated : Jan 22, 2025 12:55 IST
suryakumar yadav and sanju samson
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए मैदान में उतरने की तैयारी में है। इस बार इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, इसमें निश्चित तौर पर कई नए नए कीर्तिमान बनते हुए दिखाई देंगे। बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट जो रिकॉर्ड बनाया है, उसे कौन तोड़ेगा। हालांकि अभी तक उस रिकॉर्ड की बराबरी भी नहीं हो पाई है, इसलिए उसे ध्वस्त करने में थोड़ा सा वक्त लगेगा। हम बात कर रहे हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में। 

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में लगाए हैं पांच शतक 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज इस वक्त रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल हैं। इन दोनों ने इस फॉर्मेट में पांच पांच शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, यानी उनके शतकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं होगा। इस बीच रोहित शर्मा के सबसे करीब भारत के सूर्यकुमार यादव हैं। जो अब तक टी20 में चार शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। 

सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 इंटरनेशनल में पांच सेंचुरी 

सूर्यकुमार यादव एक और सेंचुरी लगाते ही रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर लेंगे और दो शतक के बाद वे रोहित को पीछे भी करने की स्थिति में रहेंगे। टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले कई सारे बल्लेबाज हैं, लेकिन अगर भारत की बात करें तो संजू सैमसन भी तीन शतक लगा चुके हैं। यानी उन्हें रोहित शर्मा की बराबरी के दो और उन्हें पीछे छोड़ने के लिए तीन शतक चाहिए होंगे। 

पांच मैचों की सीरीज के बाद बदल सकते हैं आंकड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज पांच मैचों की है। इस दौरान अगर रोहित शर्मा पीछे छूट जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। खास तौर पर संजू सैमसन इस वक्त गजब के फार्म में हैं। वे भारत की ओपनिंग करने के लिए आएंगे और सारे पांच मुकाबले खेलेंगे भी। उनके बल्ले से अगर एक दो शतक और आ जाएं तो कोई भी ताज्जुब की बात नहीं होनी चाहिए। हां, सूर्यकुमार यादव जरूर रनों के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि सूर्या जैसे बल्लेबाज को बहुत दिनों तक शांत रखना कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में इसी सीरीज में उनका तूफान आ जाए तो वे भी रोहित शर्मा को पीछे करने की स्थिति में पहुंच जाएंगे। 

यह भी पढ़ें 

सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, इतने साल से टीम इंडिया नहीं हारी कोई टी20 सीरीज

ODIs में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, केवल एक के नाम 250 से ​अधिक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement