Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: दिल्ली में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, आखिरी बार कब खेला गया था इस मैदान पर टेस्ट मैच

IND vs WI: दिल्ली में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, आखिरी बार कब खेला गया था इस मैदान पर टेस्ट मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 10 अक्टूबर से शुरू होगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 07, 2025 05:35 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 05:37 pm IST
Shubman Gill & Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : AP शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा

Team India Record: वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जहां टीम इंडिया ने एक पारी और 140 रनों से जीत दर्ज की। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच हम आपको बताएंगे कि दिल्ली के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है। भारत ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच कब खेला था।

अरुण जेटली स्टेडियम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड रहा है शानदार

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 35 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 14 मुकाबले जीते हैं वहीं 15 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। वहीं टीम इंडिया को इस मैदान पर छह टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच 38 साल पहले 1987 में हारा था। उस साल वेस्टइंडीज ने ही भारत को इस मात दी थी। उस मैच में कैरेबियाई टीम ने भारत के खिलाफ 276 रन का टारगेट बेहद आसानी से हासिल कर लिया था।

2023 में भारत ने इस मैदान पर खेला था आखिरी टेस्ट

टीम इंडिया ने आखिरी बार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 2023 में टेस्ट मैच खेला था। वहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था। टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 263 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने भी अपनी पहली पारी में 262 रन बना दिए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 113 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने 115 रन का टारगेट भारत ने 6 विकेट रहते ही आसानी से हासिल कर लिया था।

इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैदान पर रहा है शानदार

अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने और रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम टॉप पर है। उन्होंने इस मैदान पर 7 मैचों में 58 विकेट चटकाए थे। इस दौरान वह दो बार 10 विकेट हॉल और 4 बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे थे। वहीं इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने इस मैदान पर 10 मैचों की 19 पारियों में 759 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के बल्ले से इस मैदान पर दो शतक और चार अर्धशतक देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़ें

वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025: कितनी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया, ग्रुप स्टेज से कब-कब हुई बाहर

आईसीसी ने भी माना अभिषेक शर्मा का लोहा, इस बड़े अवार्ड के लिए कुलदीप यादव से मुकाबला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement