Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड की धरती पर इस टीम से खेलेगा युवा भारतीय बल्लेबाज, BCCI से मिल चुकी हरी झंडी

इंग्लैंड की धरती पर इस टीम से खेलेगा युवा भारतीय बल्लेबाज, BCCI से मिल चुकी हरी झंडी

स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा इंग्लैंड की धरती पर अब काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आएंगे। वह हैम्पशायर की टीम से जुड़ेंगे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 12, 2025 8:31 IST, Updated : Jun 12, 2025 8:35 IST
तिलक वर्मा
Image Source : TWITTER तिलक वर्मा

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा काउंटी चैंपियनशिप के क्लब हैम्पशायर के साथ एक करार किया है, जिसके तहत वह जून और जुलाई में इस क्लब के लिए काउंटी चैंपियनशिप के चार मैच खेलेंगे। 22 साल के तिलक विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए प्रभावित कर चुके हैं। हैम्पशायर से भारतीय बल्लेबाज के जुड़ने से उनके बल्लेबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने दी एनओसी

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें एनओसी (NoC) दे दी है। वह 18 जून से 2 अगस्त तक इंग्लिश काउंटी में खेलेंगे। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने तिलक के काउंटी चैंपियनशिप में उनके बेहतरीन कार्यकाल की कामना की है। वहीं तिलक टी20 ब्लास्ट लीग में खेलने के लिए पात्र नहीं होंगे, क्योंकि बीसीसीआई विदेशी लीग में खेलने की अनुमति भारतीय प्लेयर्स को नहीं देता है।

तिलक T20I क्रिकेट में लगा चुके दो शतक

तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 4 वनडे मैचों में कुल 68 रन और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 749 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में वह दो शतक और तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने दमदार खेल दिखाया था।

घरेलू क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन

इसके अलावा 18 फर्स्ट क्लास मैचों में तिलक वर्मा ने 1204 रन बनाए हैं। वहीं 36 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 1495 रन दर्ज हैं। इसके अलावा वह मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी भी कर सकते हैं। तिलक ने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ शतक जड़ा था।

यॉर्कशायर की टीम से खेलेंगे गायकवाड़

तिलक वर्मा के अलावा रुतुराज गायकवाड़ यॉर्कशायर की टीम के लिए खेलेंगे। वहीं स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल  इस महीने के अंत में नॉर्थम्पटनशायर में शामिल होंगे। गायकवाड़ और चहल भारतीय टीम से इस समय बाहर चल रहे हैं। ऐसे में इन प्लेयर्स की निगाहें इंग्लैंड की धरती पर खेलने पर होंगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement