
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीतने के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। शुभमन गिल 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। गिल के आउट होने के बाद रोहित अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन वो भी अपनी इस अच्छी शरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और 29 गेंदों में 28 रन बनाकर चलते बने।
रोहित की शॉट पर चोटिल होने से बचे अंपायर
अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक ऐसा खतरनाक शॉट लगाया जिससे अंपायर क्रिस गैफनी की जान जा सकती थी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी का छठा ओवर नाथन एलिस फेंक रहे थे। उस ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने क्रीज से आगे निकलकर सामने की तरफ एक शानदार शॉट खेला। गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद इतनी तेजी से निकली की सामने खड़े अंपायर को खुद को बचाने के लिए महज कुछ ही सेकेंड का टाइम मिला। रोहित के उस शॉट पर जैसे-तैसे अंपायर ने खुद को चोटिल होने से बचाया। वहीं इस पूरे सिनेरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित को कूपर कोनोली ने किया आउट
हालांकि चौका लगाने के बाद रोहित शर्मा ज्यादा समय तक अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। 8वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनको आउट करने के लिए एक अलग चाल चली। उन्होंने गेंदबाजी से नाथन एलिस को हटाकर उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर कूपर कोनोली को अटैक में लाया। अपने पहले ही ओवर में कोनोली ने रोहित को LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया। रोहित ने खुद को बचाने के लिए डीआरएस जरूर लिया लेकिन वहां वो बच नहीं सके। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में कूपर कोनोली का पहला विकेट भी था। कूपर कोनोली बैटिंग में बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 के लिए BCCI ने लागू किए नए नियम, खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी इस बात की परमिशन
कोहली ने एक झटके में ध्वस्त किया रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड, अब सचिन नहीं; ये खिलाड़ी रह गया आगे