Vaibhav Suryavanshi: इंडिया अंडर-19 की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त दूसरा यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 135 रनों पर ऑलआउट करने के बाद पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर नौ रन की बढ़त हासिल की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल और बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल ने पहली पारी में तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को जल्दी ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई।
वैभव सूर्यवंशी ने बनाए 20 रन
इस मैच में भारत की भी पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सातवें ओवर में 41 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे। पिछले टेस्ट में 86 गेंद में 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मैच में आक्रामक पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने टेस्ट में टी-20 वाली पारी खेली। वह 14 गेंद में 20 रन बनाकर चार्ल्स लैचमंड की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 25 और खिलन पटेल ने 26 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स ली ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग की बात करें तो वहां विकेटकीपर एलेक्स ली यंग ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 108 गेंदों का सामना किया। उनके अलावा कप्तान विल मलाजचुक ने 10 और यश देशमुख ने 22 रन की पारी खेली, वहीं टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 10 ओवर में 32 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद यंग और देशमुख के बीच छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई लेकिन वह टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए। पूरी टीम 43.5 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
दूसरे दिन का खेल होगा बेहद अहम
अब टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए बेहद अहम होने वाला है। दूसरे दिन भारत के बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर इस बढ़त को आगे ले जाना चाहेंगे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत की तरफ से हेनील पटेल 22 और दीपेश देवेंद्रन 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केसी बार्टन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें
वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025: कितनी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया, ग्रुप स्टेज से कब-कब हुई बाहर
आईसीसी ने भी माना अभिषेक शर्मा का लोहा, इस बड़े अवार्ड के लिए कुलदीप यादव से मुकाबला