Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली IPL में बनेंगे इस स्पेशल क्लब का हिस्सा, अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ी कर पाए ये कारनामा

विराट कोहली IPL में बनेंगे इस स्पेशल क्लब का हिस्सा, अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ी कर पाए ये कारनामा

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 मई को मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी तो ये विराट कोहली का आईपीएल में उनके करियर का 250वां मैच होगा। कोहली इस मुकाम को हासिल करने वाले आईपीएल में चौथे खिलाड़ी बनेंगे।

Written By: Abhishek Pandey
Published : May 11, 2024 23:37 IST, Updated : May 11, 2024 23:37 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली

विराट कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में बल्ले से अब तक बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 12 पारियों में 634 रन अब तक बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के प्लेऑफ में पहुंचनें की संभावनाएं भले ही काफी कम क्यों ना हों लेकिन कोहली ने एकबार फिर से अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। वहीं आरसीबी की टीम को 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है, जिसमें कोहली जब मैदान पर खेलने उतरेंगे तो वह एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। कोहली का ये उनके आईपीएल करियर का 250वां मैच होगा।

कोहली आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले बनेंगे चौथे खिलाड़ी

विराट कोहली ने आईपीएल में अपना डेब्यू साल 2008 में खेले गए पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से किया था और वह 17वें सीजन तक इसी टीम से खेलते हुए दिखाई दिए हैं। कोहली आईपीएल में पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने एक टीम के 250वां मुकाबला खेलेंगे। वहीं आईपीएल में 250 मैच खेलने के मामले में कोहली चौथे खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ये कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने अब तक आईपीएल में 249 मैचों में 38.71 के औसत से 7897 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतकीय और 55 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को जीतने होंगे आखिरी दोनों मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का आईपीएल के 17वें सीजन में प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला जिसमें टीम 12 में से सिर्फ 5 मैच ही जीतने में कामयाब हो सकी है। हालांकि अभी भी वह प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है, जिसमें उसे अपने आखिरी दोनों ही मैच जहां जीतने होंगे वहीं अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

खराब लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंचे सुनील नरेन, T20 क्रिकेट में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

बड़े बदलाव की तैयारी में BCCI, इस टूर्नामेंट से टॉस हटाया जाएगा टॉस; भेजा गया प्रपोजल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement