
हेडिंग्ले लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के आखिरी दिन दोनों टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का टारगेट रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भी बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे। पांचवें दिन मेजबान टीम को जीत के लिए 350 रन बनाने होंगे, तो वहीं भारतीय गेंदबाज 10 विकेट लेने की कोशिश करेंगे। ऐसा कहा जाता है कि टेस्ट मैच की चौथी पारी में 250+ रनों का टारगेट हासिल करना आसान नहीं होता है। लेकिन हेडिंग्ले लीड्स में इंग्लैंड की टीम ये कारनामा कई बार कर चुकी है। साल 2000 के बाद से इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर चेज करते हुए 4 मैच जीत चुकी है।
हेडिंग्ले के मैदान पर इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी जीत
टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर चेज करते हुए इंग्लैंड ने सबसे बड़ी जीत 2019 में दर्ज की थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 359 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए थे और एक विकेट से मैच अपने नाम किया था। इससे पहले 2001 में भी इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 315 रनों का टारगेट हासिल किया था। वहीं 2022 में इंग्लैंड की टीम ने रन चेज करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने उस मुकाबले में 296 रनों का टारगेट हासिल किया था। 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 255 रन बनाकर इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि भारत के लिए लीड्स टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होने वाला है।
गेंदबाजी है भारत की कमजोर कड़ी
लीड्स टेस्ट मैच जीतने के लिए भारत को 10 विकेट की जरूरत है। इसके लिए भारतीय गेंदबाजों को पांचवें दिन अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। पहली पारी में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई और गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल चाहेंगे कि टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम में मौजूद अन्य गेंदबाज भी बुमराह का साथ दें। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर भारत के लिए ये टेस्ट मैच बचाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, अब हारे तो कौन होगा जिम्मेदार!
इंग्लैंड कैसे हासिल करेगा 371 रन का टारगेट, मेजबान टीम के इस खिलाड़ी ने बता दिया पूरा प्लान