Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women T20 World Cup 2024: फाइनल की दोनों टीमें हो गईं तय, कब किसके बीच होगा मुकाबला; जानें शेड्यूल

Women T20 World Cup 2024: फाइनल की दोनों टीमें हो गईं तय, कब किसके बीच होगा मुकाबला; जानें शेड्यूल

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबलें को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। फाइनल की दोनों टीमें तय हो गई हैं। पहली बार कोई नया चैंपियन मिलने जा रहा है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 18, 2024 23:06 IST, Updated : Oct 18, 2024 23:16 IST
T20 World CUP 2024 FINAL- India TV Hindi
Image Source : AP NZ vs WI

Womens T20 World Cup 2024 Final Schedule: क्रिकेट के महाकुंभ T20 वर्ल्ड कप 2024 का कारवां अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलें के लिए दोनों टीमें तय हो गईं हैं। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से हुआ था जिसमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने खिताबी मुकाबलें में जाने के लिए पुरजोर कोशिश, लेकिन अंत में बाजी 2 टीमों के हाथ लगी। ये दोनों ही टीमें आज तक T20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीती हैं। 

इस दिन खेला जाएगा फाइनल मैच 

पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को  हराकर बड़ा उलटफेर किया था और लगातार दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। वहीं, अब न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर तीसरी बार खिताबी मुकाबलें में जगह बना ली है। दोनों ही टीमों के पास पहली बार T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने का मौका है। T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम पहली बार चैंपियन बनने के साथ नया इतिहास रचती है।

कीवी टीम ने 8 रन से मारी बाजी 

न्यूजीलैंड ने 2016 की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को शारजाह में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में 8 रनों से हराकर खिताबी मुकाबलें में अपनी जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। इस तरह न्यूजीलैंड ने 14 साल बाद T20 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट हासिल किया। न्यूजीलैंड साल 2000 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है और अब उसके पास T20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का शानदार मौका है। 

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल इस प्रकार है:

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (SA vs NZ T20 World Cup Final)

  • तारीख और दिन: 20 अक्टूबर 2024, रविवार
  • वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • समय: फाइनल मैच भारतीय समयानुसार 7:30 PM बजे शुरू होगा

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली ने रच दिया महाकीर्तिमान, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले भारतीय, द्रविड़ छूटे पीछे

रोहित शर्मा ने दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ा पीछे, टेस्ट में पहली बार बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement