Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली ने रच दिया महाकीर्तिमान, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले भारतीय, द्रविड़ छूटे पीछे

विराट कोहली ने रच दिया महाकीर्तिमान, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले भारतीय, द्रविड़ छूटे पीछे

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 18, 2024 17:25 IST, Updated : Oct 18, 2024 17:31 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहली पारी में 46 रनों पर सिमटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में संभलकर खेलते हुए शानदार आगाज किया। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल 18वें ओवर में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर 21वें ओवर में आउट हुए। सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद पहली पारी में डक पर आउट होने वाले विराट कोहली और सरफराज अहमद ने मोर्चा संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरु किया और जल्द ही 100 रनों की पार्टनरशिप करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए। 

विराट कोहली ने इस अर्धशतकीय पारी के दौरान कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए। कोहली ने 53 रन पूरे करते ही टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए। वह टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने ये बड़ा कारनामा किया था।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

  • 15921 - सचिन तेंदुलकर (53.78 औसत)
  • 13288 - राहुल द्रविड़ (52.31 औसत)
  • 10122 - सुनील गावस्कर (51.12 औसत)
  • 9000* - विराट कोहली (48.90 औसत)
  • 8586 - वीरेंद्र सहवाग (49.34 औसत)

विराट कोहली टेस्ट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 197 पारियों में ये खास उपलब्धि अपने नाम की। टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ ने 176 पारियों में 9000 टेस्ट रन पूरे किए थे। 

टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन (भारत)

  • 176 पारी - राहुल द्रविड़
  • 179 पारी - सचिन तेंदुलकर
  • 192 पारी - सुनील गावस्कर
  • 197 पारी - विराट कोहली*

यही नहीं, विराट कोहली ने इस अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान भी रच दिया है। दरअसल, कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर खेलते हुए 15 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा और तीसरे पायदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में चौथे स्थान पर पहुंच गए। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन (पारी)

  • 22869 - रिकी पोंटिंग (540)
  • 22011 - कुमार संगकारा (468)
  • 15696 - केन विलियमसन (337)
  • 15009 - विराट कोहली (316)*
  • 14555 - राहुल द्रविड़ (329)
  • 11236 - जैक कैलिस (283)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement