Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को मिली करारी हार, साउथ अफ्रीका ने दर्ज की अपने इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत

दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को मिली करारी हार, साउथ अफ्रीका ने दर्ज की अपने इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को एक पारी और 236 रनों से मात दी है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jul 08, 2025 07:36 pm IST, Updated : Jul 08, 2025 07:41 pm IST
South Africa Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुलावायो में खेला गया। इस मैच में वियान मुल्डर के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दमपर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को एक पारी और 236 रनों से मात दी है। यह दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। वहीं टेस्ट में यह उनकी लगातार 10वीं जीत है। 

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर

इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए कहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 625 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम के लिए कप्तान वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाया। वह 367 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा डेविड बेडिंगम ने 82 और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 78 रनों का योगदान दिया। जवाब में जिम्बाब्वे की पहली पारी 170 रन पर सिमट गई। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए मेजबान टीम की दूसरी पारी में 220 रन पर ढेर हो गई। अफ्रीकी टीम की तरफ से प्रेनेलन सुब्रयेन ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने किया निराश

दोनों पारियों में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। पहली पारी में विलियम्स (83 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। टीम के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों की हालत बेहद खराब रही। हालांकि, इस बार निक वॉल्च ने अर्धशतकीय पारी खेली और वह 55 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा कप्तान इर्विन (49) और ताकुदज़्वानाशे काइटानो (40) ने भी अपनी तरफ से कोशिश की, लेकिन वह टीम को पारी की हार से नहीं बचा पाए।

वियान मुल्डर ने बनाए कई रिकॉर्ड

इस मैच में अफ्रीकी कप्तान वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाया। उन्होंने 297 गेंदों में यह कारनामा किया है। आपको बता दें कि टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, उन्होंने 2007-08 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में तिहरा शतक लगाया था। मुल्डर कप्तानी डेब्यू में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी वियान मुल्डर ने शानदार प्रदर्शन किया। वहां उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 3 विकेट अपने नाम किए। सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 147 रनों की पारी खेली थी। दोनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement