Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

IPL 2018 KXIP VS MI: मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता मैच, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

अपने दूसरे घर में खेल रही पंजाब ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। जबाव में मुंबई ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: May 04, 2018 23:38 IST
किंग्स इलेवन पंजाब...- India TV Hindi
किंग्स इलेवन पंजाब Vsमुंबई  इंडियंस

इंदौर: मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। अपने दूसरे घर में खेल रही पंजाब ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। जबाव में मुंबई ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में छह चौके और तीन चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने अहम समय पर नाबाद 24 रन और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। पांड्या ने महज 11 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान रोहित ने 15 गेंदों पर दो छक्के और इतने की चौके लगाए। इससे पहले, पंजाब के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। गेल का आईपीएल में यह 25वां अर्धशतक है। 

गेल ने 40 गेंदें खेली और छह चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने अंत में 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेल पंजाब को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

मुंबई के लिए मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मयंक मारकंडे, बेन कटिंग ने एक-एक विकेट लिया। 

  • मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता मैच, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार
  • 23:31 IST मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता मैच
  • 23:26 IST 20 रन आए 18वें ओवर में
  • 23:19 IST 18 गेंदों में 36 रन चाहिए मुंबई इंडियंस को
  • 23:13 IST क्रुणाल पंड्या आए हैं नए बल्लेबाज
  • 23:11 IST एंड्रयू टाए ने हार्दिक पंड्या को बोल्ड कर मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दिया... हार्दिक ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए
  • 23:09 IST मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 30 गेंदों में 57 रन चाहिए...रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं
  • 23:01 IST रोहित शर्मा आए हैं नए बल्लेबाज
  • 22:59 IST ईशान किशन 18 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट... मुजीब ने किया बोल्ड
  • 22:58 IST रोहित शर्मा नहीं आए बल्लेबाजी करने...उनके इस फैसले से सभी हैरान हैं... जब से हार्दिक आए हैं एग्रेसिव क्रिकेट खेल रहे हैं...दबाव से निकालने की कोशिश कर रहे हैं
  • 22:55 IST हार्दिक पंड्या आए हैं नए बल्लेबाज
  • 22:52 IST मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव आउट, बल्ले का किनारा लगा ऊंची गई गेंद और के एल राहुल ने कैच लपका
  • 22:48 IST 11वें ओवर में अश्विन ने दिए 9 रन
  • 22:43 IST सूर्यकुमार ने 34 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, आईपीएल के इस सीजन में इनका तीसरा अर्धशतक है ये
  • 22:40 IST मुंबई इंडियंस के लिए करो या मरो की जंग... साफतौर पर दबाव में दिख रहे हैं उसके बल्लेबाज...इशान किशन 11 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं
  • 22:35 IST सूर्यकुमार यादव 31 गेंदों में 40 रन बना चुके हैं
  • 22:25 जादरान के ओवर में सिर्फ 2 रन आए और 1 विकेट भी, पिछले 2 ओवरों में पंजाब ने सिर्फ 7 रन खर्च किए
  • 22:22 मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा, लुईस को मुजीब जादरान ने आउट किया
  • 22:16 सूर्यकुमार ने टाय के पहले ओवर की पहली गेंद को 4 रनों के लिए भेजा
  • 22:16 मुंबई इंडियंस की अच्छी शुरुआत
  • 22:13 सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, राजपूत के ओवर की दूसरी गेंद को उन्होंने 6 रनों के लिए भेजा
  • 22:07 मुंबई के ओपनरों को टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी
  • 22:00 मुंबई की तरफ से लुईस और सूर्यकुमार पारी का आगाज करते हुए...अश्विन ने पहले ओवर में सिर्फ 6 रन दिए

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 174 रन बनाए और मुंबई के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब की तरफ से क्रिस गेल ने 50, मार्कस स्टोयनिस ने 29, के एल राहुल ने 24, करुण नायर ने 23 रनों की पारी खेली। मुंबई की तरफ से मिचेल मैक्लेनघन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडे, बेन कटिंग ने 1-1 विकेट हासिल किया। मुंबई के लिए ये मैच बेहद अहम है। अगर टीम इस मैच को हार जाएगी तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 

  • 21:43 IST: हार्दिक पंड्या ने पारी के आखिरी ओवर में कुल 22 रन ठुकवाए
  • 21:43 IST: किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई के सामने रखा 175 का लक्ष्य
  • 21:42 IST: स्टोयनिस पर विकेट गिरने का कोई प्रबाव नहीं पड़ा...पांचवीं गेंद छक्के और आखिरी गेंद को 4 रनों के लिए भेजा
  • 21:41 IST: किंग्स इलेवन पंजाब का छठा विकेट गिरा, मयंक आउट
  • 21:39 IST: स्टॉयनिस ने आखिरी ओवर फेंकने आए पंड्या की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी पर चौका जड़ा
  • 21:36 IST: पंजाब का स्कोर 150 के पार पहुंच चुका है, आखिरी ओवर बचा है
  • 21:32 IST: कटिंग के ओवर की पांचवीं गेंद को मयंक अग्रवाल ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा 
  • 21:29 IST: मुंबई के गेंदबाजों ने लगातार विकेट निकालकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया है
  • 21:27 IST: किंग्स इलेवन पंजाब का पांचवां विकेट गिरा, अक्षर आउट को बुमराह ने कैच आउट कराया
  • 21:26 IST: पंजाब के रनरेट में गिरावट आई है, बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होंगे
  • 21:22 IST: किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा, नायर आउट
  • 21:21 IST: चौथी गेंद पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे करुण नायर
  • 21:20 IST: नायर ने मैक्लेनघन की दूसरी गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 21:19 IST: मिचेल मैक्लेनघन अपना आखिरी ओवर लेकर, अब तक उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली है
  • 21:18 IST: अक्षर पटेल और करुण नायर पर टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाने की जिम्मेदारी है
  • 21:13 IST: करुण ने कटिंग के ओवर की तीसरी गेंद को 4 और चौथी को 6 रनों के लिए भेजा
  • 21:11 IST: अक्षर पटेल ने 1 रन लेकर पंजाब के स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया
  • 21:05 IST: किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, युवराज रन आउट होकर पवेलियन लौटे...टीम को लगा बड़ा झटका
  • 21:00 IST: गेल को बेन कटिंग ने सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया
  • 20:59 IST: किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, गेल आउट
  • 20:57 IST: गेल ने कटिंग की पहली गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया
  • 20:55 IST: गेल ने डुमिनी की पांचवीं गेंद को 4 रनों के लिए भेजा, अर्धशतक के करीब हैं गेल
  • 20:52 IST: पिछले कुछ ओवरों से पंजाब के रनरेट में गिरावट आई है, मुंबई की वापसी
  • 20:47 IST: गेल लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और जमकर चौके-छक्के जड़ रहे हैं
  • 20:44 IST: गेल और युवराज सिंह के ऊपर पंजाब को मजबूत स्थिति में ले जाने की जिम्मेदारी है
  • 20:38 IST: किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा, राहुल को मार्कंडे ने कैच आउट कराया
  • 20:32 IST: मैक्लेनघन के ओवर में गेल ने 1 छक्का और 1 चौका लगाया...पंजाब की टीम को दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई
  • 20:29 IST: मैक्लेनघन के ओवर की दूसरी गेंद पर गेल ने जोरदार शॉट खेला और गेंद स्क्वॉयर लेग बाउंड्री की छत को पार कर गई...नई गेंद मंगाई गई
  • 20:26 IST: मुंबई के गेंदबाजों को जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा...पहले विकेट की तलाश में हैं मुंबई
  • 20:21 IST: पंड्या के ओवर में कुल 16 रन आए, पंड्या ने काफी महंगा ओवर किया
  • 20:18 IST: हार्दिक पंड्या की चौथी गेंद को गेल ने अपना पहला चौका लगाया, पांचवीं गेंद पर फिर से चौका
  • 20:17 IST: मैक्लेनघन ने अपने दूसरे ओवर में बल्लेबाजों को बांधे रखा और सिर्फ 1 रन दिया
  • 20:11 IST: छक्का खाने के बाद बमराह ने गेल से लगातार 4 गेंदें खाली निकालीं
  • 20:07 IST: राहुल ने बुमराह के पहले ओवर की पहली गेंद लॉन्ग बाउंड्री के बाहर भेजा, गेंद फिर से 6 रनों के लिए चली गई
  • 20:04 IST: राहुल ने पांचवीं गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा
  • 20:03 IST: गेल और राहुल ओपनिंग में उतर चुके हैं, मैक्लेनघन पहला ओवर करते हुए
  • 19:41 IST: पंजाब की टीम में 3 बड़े बदलाव हुए हैं, युवराज, स्टोयनिस और अक्षर पटेल की वापसी
  • 19:40 IST: मुंबई की टीम में पोलार्ड की जगह एविन लुईस की वापसी हुई है
  • 19:32 IST: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
  • 19:17 IST: थोड़ी देर में टॉस होने वाला है

इंदौर: मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस आज शानदार फॉर्म में चल रही किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। अगर मुंबई ये मैच हार जाती है तो उसका IPL 2018 का सफ़र वहीं ख़त्म हो जाएगा। उसे अगर प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने की उम्मीद ज़िंदा रखने के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। तीन बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई अभी तक आठ में से दो ही मैच जीत सकी है और उस पर टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी ओर आर अश्विन की कप्तानी में पंजाब ने सात में से पांच मैच जीते हैं और प्लेआफ में उसका प्रवेश लगभग तय लग रहा है।

एक हफ्ते के ब्रेक से क्रिस गेल और के एल राहुल ने अपनी बैटरी चार्ज कर ली होगी और दर्शकों को यहां उनके बल्लों के आतिश उगलने की उम्मीद होगी। किंग्स इलेवन पंजाब टीम में भले ही कोई ‘परपल कैप’ या ‘आरेंज कैप ’ नहीं हो लेकिन टीम ने सामूहिक प्रयासों से उम्दा प्रदर्शन किया है। आईपीएल नीलामी के पहले दौर में नहीं बिक सके गेल घायल शेर की तरह उतरे और अब तक 252 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। राहुल ने 268 रन बना लिये हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीबुर रहमान ने 6.51 की इकानामी रेट से सात विकेट लिये हैं। तेज़ गेंदबाज़ अंकित राजपूत सात और एंड्रयू टाये नौ विकेट ले चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement