Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

SRH vs KKR Dream11 Prediction : यहां देखें आज के मैच की धाकड़ Dream11 टीम, इसे चुन सकते हैं कप्तान

SRH vs KKR Dream11 टीम की कप्तानी हमने सिलसिलेवार तरीके से रन बना रहे डेविड वॉर्नर को सौंपी है, वहीं उप कप्तान हमने शुभमन गिल को चुना है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 18, 2020 7:51 IST
Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders Dream11 Prediction and Fantasy Tips SRH vs KKR- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders Dream11 Prediction and Fantasy Tips SRH vs KKR

आईपीएल 2020 का 35वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी में खेला जाना है। आज हम SRH vs KKR Dream11 का चयन करने जा रहे हैं। इस टीम की कप्तानी हमने सिलसिलेवार तरीके से रन बना रहे डेविड वॉर्नर को सौंपी है, वहीं उप कप्तान हमने शुभमन गिल को चुना है। इसके अलावा टीम में तीन स्पिनर और एक तेज गेंदबाज को जगह दी है क्योंकि समय के साथ-साथ यूएई की पिच काफी धीमी होती जा रही है। आईए डालते हैं आज के मैच की Dream11 टीम पर एक नजर-

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : अंतिम ओवर में छक्कों की बारिश कर अक्षर पटेल ने चुकता किया धोनी की टीम से 4 साल पुराना बदला

बल्लेबाजी क्रम (डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, नीतिश राणा और शुभमन गिल)

SRH vs KKR Dream11 टीम के बल्लेबाजों की सूची में डेविड वॉर्नर के साथ मनीष पांडे, नीतिश राणा और शुभमन गिल को जगह दी है। वॉर्नर और गिल तो पिछले कुछ मैचों से लगातार रन बनाकर अपने Fantasy Points में इजाफा कर रहे हैं, वहीं मनीष पांडे और नीतिश राणा का बल्ला पिछले कुछ मैचों से शांत रहा है। उम्मीद है आज के मैच में ये दोनों बल्लेबाज भी अच्छे रन बनाकर हमारी SRH vs KKR Dream11 टीम को अच्छे अंक दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें - DC vs CSK : 12 साल और 167 इनिंग के बाद शिखर धवन ने जड़ा पहला आईपीएल शतक, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

जॉनी बेयरस्टो होंगे विकेट कीपर और आंद्रे रसेल होंगे ऑलराउंडर

SRH vs KKR Dream11 टीम के विकेट कीपर के रूप में हमने जॉनी बेयरस्टो को चुना है। जॉनी हैदराबाद की पारी की शुरुआत में डेविड वॉर्नर का अच्छा साथ दे रहे हैं और ये दोनों खिलाड़ी मिलकर अपनी टीम के लिए अधिकतर रन भी अर्जित कर रहे हैं। आज के मैच में भी बेयरस्टो से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वहीं आंद्रे रसेल इस टीम के एकमात्र ऑलराउंडर होंगे। रसेल अभी तक अपने बल्ले से ज्यादा रन नहीं बटौर पाए हैं, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से Fantasy Points जुटा लेते हैं। उम्मीद है आज के मैच में रसेल के बल्ले से भी रन देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें - DC vs CSK : आईपीएल में पहला शतक लगाने के बाद बोले शिखर धवन, 'मेरे पास हर पिच के लिए रणनीतियां है'

गेंदबाजी आक्रमण (शाहबाज नदीम, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती)

यूएई की धीमी होती पिचों को देखते हुए हमने SRH vs KKR Dream11 टीम में तीन स्पिनर शाहबाज नदीम, राशिद खान और वरुण चक्रवर्ती को जगह दी है। ये तीनों ही गेंदबाज रनों की गति पर लगाम लगाने के साथ-साथ विकेट लेने में भी माहिर है। कसी हुई गेंदबाजी और विकेट ही Dream11 टीम के Fantasy Points बढ़ाने का शानदार तरीका है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में हमने केकेआर के प्रसिद्ध कृष्णा को चुना है। 

SRH vs KKR Dream11 Team : डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, नीतिश राणा, शुभमन गिल, जॉनी बेयरस्टो, आंद्रे रसेल, शाहबाज नदीम, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement