Friday, March 29, 2024
Advertisement

IPL 2021 : देवदत्त पडिक्कल ने बताया सीएसके खिलाफ कहां पीछे रह गई आरसीबी की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 6 विकेट से मिली करारी हार से टीम के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल निराश हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: September 25, 2021 11:28 IST
Devdutt Padikkal, UAE, Sharjah, cricket news, latest updates, Mumbai Indians, RCB vs CSK- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Devdutt Padikkal

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 6 विकेट से मिली करारी हार से टीम के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल निराश हैं। देवदत्त ने मैच में 70 रनों की पारी खेली लेकिन बावजूद इसके टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो सकी।

सीएसके के खिलाफ टीम को मिली इस हार के बाद देवदत्त ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा, ''इस हार के बाद निश्चित रूप से हमें अपने खेल में सुधार करने की जरुरत है। टूर्नामेंट के इस स्टेज पर अब हमें खेल में मजबूती के साथ उतरना होगा। सीएसके के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के लिए विकेट आसान नहीं था खास तौर से जब कोई नया बल्लेबाज क्रिज पर हो। यही कारण है की एक अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद हमने मौका देखकर बड़ा शॉट लागने का प्रयास किया था लेकिन वह हमारे पक्ष में नहीं रहा।''

यह भी पढ़ें- RCB vs CSK: विराट कोहली को नहीं दिखा अपने गेंदबाजों में 'एक्स फ़ैक्टर', धोनी ने पिच को बताया सबसे स्लो

उन्होंने कहा, ''हमें मैच में जिस तरह की शुरुआत मिली थी, उसके बाद हमारी कोशिश थी की स्कोर बोर्ड पर कम से कम 170-180 रन लगाए लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। हमने अच्छी गेंद पर रन बनाने की कोशिश लेकिन यह हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हमें उम्मीद है आगे के मैचों में पुरानी गलतियों को दोहराने से बचेंगे।''

पडिक्कल, ''हम गेंद को पूर्व निर्धारित योजना से नहीं खेलना चाहते थे और अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे, दुर्भाग्य से आज पारी के अंत में चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही लेकिन उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में हम ऐसा कर पाएंगे।''

आपको बता दें इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शुरुआत की थी। देवदत्त के अलावा कप्तान कोहली ने भी 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

यह भी पढ़ें- RCB vs CSK IPL 2021: सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से धोया, प्वॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ किया टॉप

हालांकि इन दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा और कोई दूसरा कुछ खास नहीं कर सका। आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी।

वहीं आरसीबी के द्वारा दिए गए 157 रनों के इस लक्ष्य को सीएसके की टीम ने 18.1 ओवर में 6 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement