Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. LSG vs DC IPL 2022 Highlights: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

LSG vs DC IPL 2022 Highlights: लखनऊ ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

 रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 6 विकेट से  हरा दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 07, 2022 23:36 IST
lucknow super giants- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@LUCKNOWSUPERGIANTS lucknow super giants

IPL 2022 Live Score, LSG vs DC: Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals DY Patil Stadium Navi Mumbai

आईपीएल 2022 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच है। ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में है। आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ही खास है। एक तरफ रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम है।, वहीं उनका सामना केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, प्वाइंट्स टेबल में कुछ ऊपर चढ़ जाएगी और अपने प्लेआफ में जाने की संभावनाएं भी प्रबल करेगी। 

 

IPL 2022 Live Score, LSG vs DC: Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals

Auto Refresh
Refresh
  • 11:29 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    दीपक हुड्डा आउट

    145 के स्कोर पर लखनऊ को लगा चौथा झटका। दीपक हुड्डा को शार्दुल ने किया आउट

  • 11:27 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    लखनऊ को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत

    लखनऊ सुपरजाएंट्स को जीत के लिए 1 ओवर में 5 रनों की जरूरत

  • 11:22 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    लखनऊ को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत

    लखनऊ को जीत के लिए 2 ओवर में 19 रनों की जरूरत।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    टीम का शतक पूरा

    लखनऊ सुपर जाएंट्स के 100 रन पूरे हो गए हैं। वहीं टीम के अभी तक दो ही विकेट गिरे हैं। केएल राहुल और एविन लुईस आउट हो गए हैं। अब क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं। 

  • 10:39 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    ललित यादव ने लिया विकेट

    लखनऊ सुपर जाएंट्स को दूसरा झटका लगा है। अब एविन लुईस आउट हो गए हैं। लुईस ने 13 गेंद पर केवल पांच ही रन बनाए। उन्हें ​ललित यादव की गेंद पर कुलदीप यादव ने कैच कर वापस भेजा। 

  • 10:36 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    डिकॉक का अर्धशतक पूरा, टीम मजबूत

    ​एलएसजी के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। राहुल के आउट होने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला है। डिकॉक ने केवल 37 गेंद पर पचासा जड़ा है। उनके साथ अब दूसरे छोर पर एविन लुईस हैं। 

  • 8:31 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    13 ओवर समाप्त

    13 ओवरों की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 87 रन

  • 8:28 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    गौतम का मेडन ओवर समाप्त

    गौतम ने लखनऊ की तरफ से 12वां ओवर डाला मेडन

  • 8:21 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पॉवेल आउट

    74 के स्कोर पर दिल्ली को लगा तीसरा झटका। पॉवेल 3 रन बनाकर विश्नोई की गेंद पर आउट

  • 8:18 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    10 ओवर समाप्त

    10 ओवरों की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 2 विकेट खोकर 73 रन

  • 8:16 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    9 ओवर समाप्त

    9 ओवरों की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 2 विकेट खोकर 70 रन

  • 8:11 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वॉर्नर का विकेट गिरा

    69 के स्कोर पर दिल्ली को लगा दूसरा झटका। वॉर्नर 4 रन बनाकर विश्नोई की गेंद पर आउट

  • 8:06 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पृथ्वी शॉ आउट

    67 के स्कोर पर दिल्ली को लगा पहला झटका। पृथ्वी शॉ 61 रन बनाकर गौतम की गेंद पर आउट

  • 8:03 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पृथ्वी शॉ का अर्धशतक

    पृथ्वी शॉ ने 30 गेंदों पर पूरा किया अपना अर्धशतक।

  • 8:00 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    दिल्ली के 50 रन पूरे

    6 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर  बिना विकेट खोए 52 रन। पृथ्वी 47 और वॉर्नर 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

  • 7:43 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    दिल्ली की बेहतरीन शुरुआत

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अच्छी शुुरुआत की है। खास तौर पर पृथ्वी शॉ ने तेजी से रन बनाने शुरू कर ​दिए हैं। वहीं डेविड वार्नर भी उनक पूरा साथ दे रहे हैं।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    मैच शुरु

    दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी के लिए उतरे। लखनऊ के लिए होल्डर ने की गेंदबाजी की शुरुआत

  • 6:51 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    वॉर्नर और सरफराज ने किया डेब्यू

    धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और सरफराज खान को मिला डेब्यू कैप

  • 6:37 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    ताजा अपडेट

    एलएसजी ने अपने आखिरी दो मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीते हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल ने अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, लेकिन अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement