Friday, March 29, 2024
Advertisement

इटली ने अपने मुख्य कोच मैनसिनी का करार 2026 तक बढ़ाया

इटली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच रॉबटरे मैनसिनी अब 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे। 

IANS Reported by: IANS
Published on: May 18, 2021 11:07 IST
इटली ने अपने मुख्य कोच...- India TV Hindi
Image Source : GETTY इटली ने अपने मुख्य कोच मैनसिनी का करार 2026 तक बढ़ाया

रोम| इटली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच रॉबटरे मैनसिनी अब 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे। मैनसिनी ने इतालवी फुटबॉल महासंघ (एफआईजीसी) के साथ एक नया करार किया है, जिसमें इशका जिक्र है। एफआईजीसी के अध्यक्ष गैब्रिएल ग्रेविना ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

पूर्व इंटर मिलान बॉस ने मई 2018 में यह पद संभाला था, जब अर्जुी नाम से मशहूर इटली की टीम रूस में आयोजित विश्व कप में हिस्सा लेने से विफल रहा था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 56 वर्षीय कोच ने चार बार के विश्व कप चैंपियन को जल्दी से पुनर्जीवित किया। नए कोच की देखरेख में इठली ने यूरो 2020 में प्रवेश करने के लिए 10 में से 10 जीत हासिल की।

ग्रेविना ने कहा, हम अपने काम को निरंतरता देना चाहते थे। ट्रॉफी जीतने के अलावा, काम करने के लिए एक परियोजना है। इटली 11 जून को रोम में यूरो 2020 के शुरूआती मैच में तुर्की की मेजबानी करेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement