Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जुवेंतस के डेनियल रुगानी और ब्लाइज मतुदी ने दी कोरोना को मात, दूसरी टेस्ट में भी आए निगेटिव

जुवेंतस के डेनियल रुगानी और ब्लाइज मतुदी ने दी कोरोना को मात, दूसरी टेस्ट में भी आए निगेटिव

क्लब ने यह भी कहा है कि रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद अब उन्हें किसी तरह के होम आइसोलेशन में भी रहने की जरूरत नहीं है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Apr 16, 2020 09:32 am IST, Updated : Apr 16, 2020 11:43 am IST
italy coronavirus, Daniel Rugani and Blaise Matudi of Juventus defeated Corona- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@JUVENTUSFC Daniele Rugani and Blaise Matuidi

इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंतस के स्टार खिलाड़ी डेनियल रुगानी और ब्लाइज मतुदी कोरोना वायरस संक्रमण से बाहर निकल गए हैं। जुवेंतस ने जारी किए गए अपने एक बयान में कहा कि रुगानी और मतुदी पूरी तरह से सभी प्रक्रियाओं को पूरी कर दूसरी जांच में भी निगेटिव आए हैं और अब वह इस वायरस से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं।

इसके साथ ही क्लब ने यह भी कहा है कि रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद अब उन्हें किसी तरह के होम आइसोलेशन में भी रहने की जरूरत नहीं है। क्लब के यह दोनों ही खिलाड़ी पिछले महीने जांच के दौरान कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे।

यह भी पढ़ें - स्पोर्ट्स चिकित्सकों की राय, अगले 3 से 6 महीनों तक नहीं होने चाहिए कोई भी खेल

इस जानलेवा वायरस के ठीक होने के बाद मतुदी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक नोट लिखकर कहा, ''मैं वैसे तो सकारात्मक हूं, मैं हमेशा इसी सोच के साथ जीता हूं। मैं एक ऐसा इन्सान हूं जो हमेशा यह कोशिश करता हूं कि मेरे आसपास का माहौल खुशनुमा रहे, मेरा परिवार, मेरे दोस्त इस सबको एक अच्छा वातावरण मिले।''

उन्होंने कहा, ''मैं इस जानलेवा वायरस से निकलने के बाद मैं खुद में सकारात्मक महसूस कर रहा हूं। मैं खुद में गर्व महसूस करता हूं कि मैं एक पेशेवर फुटबॉलर हूं जिसके कारण मुझे कई सारी स्वास्थ्य सुविधाए मिलती है और लगातार इसकी निगरानी की जाती रही है। यही कारण है कि मेरे द्वारा कम से कम लोगों तक यह वायरस फैला।''

यह भी पढ़ें - 2022 फुटबॉल विश्व कप स्टेडियमों में काम कर रहे कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित

मतुदी ने कहा, ''अगर यह सारी सुविधाएं मेरे पास साथ नहीं होता तो पता नहीं मेरे साथ क्या होता लेकिन इसके बावजूद मैं सकारात्मक हूं, खुद में मजबूत हूं और मेरा परिवार मेरे साथ है जिसकी वजह से मेरा हौसला बुलंद है।''

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement