Thursday, April 25, 2024
Advertisement

फुटबॉल: पिछले 21 सालों की अपनी सर्वश्रेष्ठ FIFA रैंकिंग पर पहुंचा भारत

पिछले कुछ महीनों में भारतीय फुटबॉल से जुड़ी अच्छी खबरें सुनने को मिल रही हैं। भारतीय फुटबॉल टीम की रैंकिंग हाल ही के महीनों में काफी सुधरी है। मई में भारत की अंडर-17 टीम ने इटली की अंडर-17 टीम को हराने में कामयाबी पाई थी।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 06, 2017 17:02 IST
Indian Football | Photo: www.the-aiff.com- India TV Hindi
Indian Football | Photo: www.the-aiff.com

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में भारतीय फुटबॉल से जुड़ी अच्छी खबरें सुनने को मिल रही हैं। भारतीय फुटबॉल टीम की रैंकिंग हाल ही के महीनों में काफी सुधरी है। मई में भारत की अंडर-17 टीम ने इटली की अंडर-17 टीम को हराने में कामयाबी पाई थी। अब भारतीय फुटबॉल टीम ने 1996 के बाद से अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। भारतीय टीम FIFA द्वारा गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में 96वें स्थान पर आ गई है। यह जानकारी अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) ने एक बयान जारी कर दी है।

भारत की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94 है जो फरवरी 1996 में हासिल की गई थी। भारतीय फुटबॉल टीम पिछले दो सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले दो साल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम ने 77 स्थानों की छलांग लगाई है। भारतीय टीम ने अपने अंतिम 15 मैचों में 13 में जीत हासिल की है। यही नहीं, पिछले 8 मैचों से टीम को कोई हरा नहीं पाया है। टीम के मौजूदा कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने फरवरी-2015 में जब टीम की कमान संभाली थी तब टीम की रैंकिंग 171 थी और मार्च में 173 पर आ गई थी।

भारतीय टीम की इस सफलता पर फुटबॉल फेडरेशन भी काफी खुश है। वहीं, कॉन्स्टेंटाइन ने जब भारतीय फुटबॉल टीम के कोच का पद संभाला था, तभी उन्होंने कहा था कि मेरा लक्ष्य भारत को टॉप 100 में लाना है। नई FIFA रेटिंग्स देखकर लगता है कि कॉन्सटेंटाइन की मेहनत रंग लाई है, हालांकि वह इतने पर ही चुप बैठने वाले नहीं हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement