Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ईरान से 0-3 से हारा भारत

फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ईरान से 0-3 से हारा भारत

बेंगलुरू: फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग के दूसरे राउंड के मैच में मंगलवार को एशिया की शीर्ष टीम ईरान ने भारत को 3-0 से हरा दिया। ईरान के लिए सरदार अजमून (29वें मिनट), एंद्रानिक तेमूरियन

IANS
Published : Sep 08, 2015 11:27 pm IST, Updated : Sep 08, 2015 11:27 pm IST
फीफा विश्व कप...- India TV Hindi
फीफा विश्व कप क्वालीफायर में ईरान से 0-3 से हारा भारत

बेंगलुरू: फीफा विश्व कप के क्वालीफाइंग के दूसरे राउंड के मैच में मंगलवार को एशिया की शीर्ष टीम ईरान ने भारत को 3-0 से हरा दिया। ईरान के लिए सरदार अजमून (29वें मिनट), एंद्रानिक तेमूरियन (47वें मिनट) और मेहदी तारोमी (51वें मिनट) ने गोल किए। विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में ईरान की तीसरे मैच में यह दूसरी जीत है, जबकि भारत अपना तीसरा मैच भी गंवा बैठा।


इससे पहले भारत को ओमान और गुआम के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम ने शुरुआत में तो काफी ऊर्जा के साथ प्रदर्शन किया और आधे घंटे तक ईरान को कोई गोल नहीं करने दिया। लेकिन मध्यांतर के बाद तेज-तर्रार ईरान के आगे भारत की एक नहीं चली। मध्यांतर के बाद जैसे खेल का रुख ही बदल गया और भारतीय टीम कहीं से भी ईरान के आगे टिकती नजर नहीं आई।

भारत की ओर से रक्षापंक्ति ने जरूर कुछ प्रभावित किया। भारतीय कोच स्टीफेन कोंस्टैनटाइन ने हाल ही में नेपाल के खिलाफ खेली टीम में 11 बदलाव किए, हालांकि इससे टीम को कोई फायदा मिलता नजर नहीं आया।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement