Friday, April 26, 2024
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक अपने तय कार्यक्रम पर ही होगा : अध्यक्ष बाक

बाक ने मेजबान देश जापान को आश्वासन दिया कि आईओसी का मानना है कि ओलंपिक स्टेडियम में 23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक खुलेगा।

IANS Reported by: IANS
Published on: January 22, 2021 8:03 IST
Olympic Rings 2020- India TV Hindi
Image Source : GETTY Olympic Rings 2020

टोक्यो| अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक बार फिर से दोहराते हुए कहा है कि टोक्यो ओलंपिक अपने तय कार्यक्रम पर ही होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाक ने कहा कि आईओसी ने इस खेलों के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध है और जापान में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बावजूद इन खेलों को लेकर उसका कोई बी प्लान नहीं है।

बाक ने मेजबान देश जापान को आश्वासन दिया कि आईओसी का मानना है कि ओलंपिक स्टेडियम में 23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक खुलेगा।

उन्होंने कहा, "यही कारण है कि इसे लेकर कोई बी प्लान नहीं है और यही कारण है कि हम इन खेलों को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।"

आईओसी के सबसे लंबे समय तक सदस्य रहे डिक पाउंड ने भी अपनी पिछली टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए दावा किया कि गर्मियों में स्थगित होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - सिराज का बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की गालियों ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया

78 वर्षीय पाउंड ने 8 जनवरी को कहा था कि वह निश्चित नहीं थे कि टोक्यो खेल होगा।

जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने खेलों की मेजबानी करने की लगातार कसम खाई है, लेकिन पूर्व विदेश मंत्री तारो कोनो, जो अब प्रशासनिक और नियामक सुधार मंत्री हैं, ने कहा कि कुछ भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें - श्रीलंका क्रिकेट ने खिलाड़ी के कथित दुर्व्यवहार के बारे में रिपोर्ट देने को कहा

कोनो ने कहा कि ओलंपिक दोनों तरह से चल सकता है और इसे प्लान बी या प्लान सी भी कह सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement