Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. महिला हॉकी : भारत ने कोरिया को 3-1 से हराया

महिला हॉकी : भारत ने कोरिया को 3-1 से हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को खेले गए कोरिया दौरे के चौथे मैच में 3-1 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना ली है।

Reported by: IANS
Published : March 09, 2018 13:51 IST
Indian women hockey team-file image- India TV Hindi
Indian women hockey team-file image

सियोल: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को खेले गए कोरिया दौरे के चौथे मैच में 3-1 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत के लिए गुरजीत कौर, दीपिका और पूनम रानी ने गोल किया, वहीं मेजबान देश कोरिया के लिए एकमात्र गोल मि ह्यून पार्क ने किया। 

पहले क्वार्टर की शुरुआत के बाद दूसरे मिनट में ही गुरजीत ने फील्ड गोल कर भारतीय टीम का खाता खोला। इसके बाद, दीपिका ने इस क्वार्टर की समाप्ति के लिए बचे अंतिम दो मिनट में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दे दी। 

इसके बाद दूसरे और तीसरे क्वार्टर में होनों टीमों के अच्छे डिफेंस की क्षमता को देखा गया। इस कारण भारत और कोरिया दोनों ही गोल करने में असफल रहे। 

चौथे और अंतिम क्वार्टर की शुरुआत के बाद तीसरे ही मिनट में वंदना से मिले पास को पूनम रानी (47वें मिनट) ने सीधे कोरिया के गोल पोस्ट में पहुंचाया और भारतीय टीम को 3-0 की बढ़त दी। 

मलेशिया को मैच की समाप्ति के लिए बचे अंतिम तीन मिनट में गोल करने का अवसर मिला, 57वें मिनट में पार्क ने फील्ड गोल कर मलेशिया का स्कोर 1-3 किया, लेकिन मैच को जीतने या इसे ड्रॉ करने में मेजबान टीम काफी देरी कर चुकी थी और इस प्रकार भारतीय टीम ने 3-1 के स्कोर से जीत हासिल की। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement